बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी जल्द ही फिल्म भारत में अहम किरदार निभाती नजर आएंगी. फिल्म की शूटिंग हाल ही में खत्म हो गई है. शूटिंग पूरी होने के बाद दिशा ने अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की जो देखते ही देखते वायरल हो गई. दिशा पाटनी की इस बिकिनी वाली तस्वीर को महज 5 घंटे में 10 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.
यह पहली बार नहीं है कि दिशा ने बिकिनी में अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. वह इससे पहले भी कई बार अपनी इस तरह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रही हैं. यूजर्स ने कई बार उन्हें इस तरह की तस्वीरें शेयर करने के लिए ट्रोल भी किया है. दिशा ने काफी तेजी से बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई है और अब वह जल्द ही फिल्म भारत में सलमान खान के साथ नजर आएंगी.
रिलेशनशिप स्टेटस की बात करें तो दिशा के बारे में माना जाता है कि वह एक्टर टाइगर श्रॉफ के साथ रिलेशनशिप में हैं. हालांकि जब भी दोनों से इस बारे में पूछा जाता है तो वह "Just Friends" वाला टैग पकड़ना ही पसंद करते हैं. ये अलग बात है कि दोनों अक्सर ही डेट पर जाते या साथ में घूमते देखे जा चुके हैं. हाल में ऐसी खबरें भी आई थीं कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है.
दिशा की फिल्म भारत की रिलीज डेट की बात करें तो इसका एक टीजर 15 अगस्त पर रिलीज हो चुका है लेकिन ट्रेलर आना अभी बाकी है. फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज हो सकती है.