scorecardresearch
 

बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ को दिशा पाटनी ने कहा भाई!

बागी 2 एक्ट्रेस दिशा पटानी ने टाइगर श्रॉफ को कहा भाई. देखें तस्वीर

Advertisement
X
दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ
दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ

Advertisement

टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी अब तक अपने रिलेशनशिप को लेकर चुप हैं लेकिन इन यंग एक्टर्स की ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री बहुत कुछ कह जाती है. मूवी डेट्स से लेकर हॉलिडे और डिनर डेट पर दोनों को अकसर साथ ही देखा गया है. लेकिन अब दिशा पाटनी ने टाइगर श्रॉफ के बारे में कुछ ऐसा लिखा है कि उसे पढ़कर हैरानी भी हो रही हैं और हंसी भी आ रही है.

टाइगर की लोकप्रियता से नाराज हैं दिशा, रिश्ते में आई दरार!

दिशा पाटनी ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में टाइगर के साथ एक तस्वीर पोस्टी की. इस तस्वीर पर दिशा ने लिखा, 'भाई-भाई' लिखा है.कथि‍त बॉयफ्रेंड टाइगर को दिशा द्वारा भाई कहना वाकई हैरान करता है. इस तस्वीर पर इस कमेंट के साथ दिशा ने स्माइली आइकन भी पोस्ट किए हैं.

Advertisement

तस्वीर को गौर से देखने पर ये अंदाजा भी लगाया जा सकता है कि दिशा शायद अपने साथ टाइगर के मैच हो रहे स्टाइल को लेकर उन्हें भाई बुला रही हों. क्योंकि पोस्ट की गई इस फोटो में टाइगर और दिशा एक जैसी गहरे हरे रंग की गंजी में नजर आ रहे हैं. दोनों का इवेंट पर स्टाइल एक जैसा नजर आ रहा है. खैर जो भी हो लेकिन इस तस्वीर में दिशा का टाइगर को भाई कहना वाकई फनी है.

5 दिन पहले ही शुरू हुई Baaghi 2 की एडवांस बुकिंग

फिल्मों की बात करें तो दिशा और टाइगर जल्द रिलीज होने जा रही फिल्म बागी 2 में नजर आने वाले हैं. साजिद नाडियाडवाला की इस बिग बजट फिल्म में टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आएगी. इसके साथ ही फिल्म में मनोज वाजपेयी, रणदीप हुड्डा और प्रतीक बब्बर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. अहमद खान के निर्देशन में बनी यह फिल्म 30 मार्च को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement