फिल्म 'एमएस धोनी-द अनटोल्ड स्टोरी' में नजर आ चुकी दिशा पटानी को आपने इस अंदाज में शायद ही देखा हो. आजकल दिशा डांस प्रैक्टिस में जुटी हुई हैं.
दिशा ने ट्विटर पर फैन्स के साथ एक वीडियो शेयर किया है. इसमें दिशा सेंशुअल डांस मूव्स करती दिख रही हैं. इस वीडियो को दिशा के फैन्स बहुत पसंद कर रहे हैं.
#shape of you dancing with hersheyzz ❤️❤️ choreography @KyleHanagami ❤️❤️🙏🏻 pic.twitter.com/FHp2VGc8na
— Disha Patani (@DishPatani) February 27, 2017
आपको बता दें कि दिशा पटानी पहली बार 'एमएस धोनी-द अनटोल्ड स्टोरी' में नजर आई थी. इसके बाद उन्हें 'कुंग फू योगा' में देखा गया. पहली फिल्म में दिशा के साथ सुशांत सिंह राजपूत नजर आए वहीं दूसरी फिल्म में सोनू सूद और हॉलीवुड एक्शन स्टार जैकी चैन जैसे सितारे दिखें.