scorecardresearch
 

किसी प्रोफेशनल बॉक्सर से कम नही हैं दिशा पाटनी, पोस्ट मेंं लिखा- पंगा मत लेना

इस समय दिशा पाटनी का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिशा पाटनी बॉक्सिंग करती दिखाई दे रही हैं. उनका बॉक्सिंग करने का अंदाज कुछ ऐसा है कि फैंस भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

Advertisement
X
दिशा पाटनी
दिशा पाटनी

Advertisement

एक्ट्रेस दिशा पाटनी को उनकी फिल्मों के जरिए फैंस ने एक बेहतरीन डांसर के रूप में जाना है. लेकिन सोशल मीडिया की दुनिया में दिशा पाटनी ने फैंस के बीच अपने कई अलग टैलेंट भी दिखाए हैं. कभी वो एक जिमनास्ट बनी दिख जाती हैं तो कभी जोरदार वर्कऑउट करते हुए. दिशा का हर वीडियो फैंस के बीच ट्रेंड करता है.

दिशा ने की बॉक्सिंग

इस समय दिशा पाटनी का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिशा पाटनी बॉक्सिंग करती दिखाई दे रही हैं. उनका बॉक्सिंग करने का अंदाज कुछ ऐसा है कि फैंस भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. वीडियो में दिशा किसी प्रोफेशनल बॉक्सर की तरह बॉक्सिंग कर रही हैं. वीडियो में वो अपने कोच संग प्रैक्टिस करती नजर आ रही हैं. इस थ्रोबैक वीडियो को शेयर करते हुए दिशा ने लिखा था- मेरे से पंगा मत लेना.

Advertisement

View this post on Instagram

Dont mess with me🤪 training @mmamatrixofficial with my coach @alanfenandes #thepathofthewarrior @tigerjackieshroff @kishushroff 💪🏽💪🏽

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

विवादों में हैं दिशा

इससे पहले दिशा पाटनी की कई वर्कऑउट वीडियो वायरल रहे हैं. वो जिम में जितना पसीना बहाती हैं, उनकी फिटनेस देख वो साफ समझा जा सकता है. इसके अलावा दिशा सोशल मीडिया पर अपने पैट डॉग संग भी फोटोज शेयर करती रहती हैं. इस लॉकडाउन में वो अपने डॉग संग खूब मस्ती कर रही हैं.

माहिरा को इम्प्रेस करने के लिए पारस बने शेफ, दोनों के बीच पक रहा है कुछ?

प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की पिता अशोक चोपड़ा की तस्वीर, लिखा- दिल से जुड़े हैं हम

दिशा पाटनी कुछ और कारणों के चलते भी सुर्खियों में बनी हुई हैं. दिशा ने जब से खुद को ब्लैक लाइव मैटर कैंपेन के साथ जोड़ा है, सोशल मीडिया पर कई लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं. अब क्योंकि दिशा ने पहले कई फेयरनेस क्रीम के एड्स में काम किया है, ऐसे में उनका इस मुहिम के साथ जुड़ना लोगों को पसंद नहीं आ रहा है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो दिशा पाटनी को पिछली बार फिल्म मलंग में देखा गया था. अब वो सलमान खान संग फिल्म राधे में नजर आने वाली हैं. कोरोना के चलते फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया है. इससे पहले सलमान के साथ दिशा भारत में भी काम कर चुकी हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement