बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी जल्द ही फिल्म भारत में नजर आएंगी. सलमान खान स्टारर इस फिल्म में बताया जा रहा है कि दिशा दबंग खान की बहन का किरदार निभाती नजर आ सकती हैं. बागी 2 स्टार के बारे में खबर है कि उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म में कई खतरनाक स्टंट किए हैं और उन्होंने इसके लिए उन्होंने बॉडी डबल का इस्तेमाल करने से भी मना कर दिया.
दिशा ने इस फिल्म के लिए कड़ी तैयारी की है और अपने ट्रेनिंग सेशन के वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किए हैं. दिशा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2015 में तेलुगू फिल्मों से की थी इसके बाद उन्होंने हिंदी सिनेमा में फिल्म लोफर से कदम रखा. दिशा महज कुछ ही फिल्मों के बाद भारतीय सिनेमा में पॉपुलर हो गईं.
View this post on Instagram
बात करें उनकी अपकमिंग फिल्म के बारे में तो फिल्म भारत में सलमान खान लीड रोल में होंगे और कटरीना कैफ इसी फिल्म में फीमेल लीड रोल में नजर आएंगी. फिल्म में पहले प्रियंका चोपड़ा फीमेल लीड रोल करने वाली थीं, लेकिन फिर निक जोनस से शादी के चलते उन्होंने इस फिल्म से वॉकआउट कर लिया. नतीजतन यह रोल कटरीना को मिल गया.
View this post on Instagram
अली अब्बास जफर निर्देशित इस फिल्म में सुनील ग्रोवर भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. हालांकि सुनील का रोल अब तक फिल्म में साफ नहीं है. सुनील ग्रोवर के लिए जाहिर तौर पर यह बड़ा मौका होगा क्योंकि इससे पहले उन्हें इतने बड़े लेवल की फिल्म नहीं मिली है.
View this post on Instagram