बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी फिल्म भारत की सफलता के बाद अब अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में लगी हुई हैं. दिशा फिलहाल आदित्य रॉय कपूर के साथ अपनी फिल्म मलंग की शूटिंग कर रही हैं. खबर है कि उन्हें फिल्म का एक सीक्वेंस शूट करते हुए चोट लग गयी है. दिशा को मलंग के सेट्स पर चोट लगने के बाद मेडिकल ट्रीटमेंट दिया गया.
सूत्रों के मुताबिक, 'दिशा को फिल्म मलंग के एक सीक्वेंस को शूट करते हुए चोट लगी. उन्हें इसके बाद ट्रीटमेंट दिया गया और वे ठीक हैं. दिशा कुछ समय में अपने शूटिंग शिड्यूल को दोबारा शुरू करेंगी.'
View this post on Instagram
Advertisement
ये पहली बार नहीं है जब दिशा पाटनी को अपनी फिल्म के सेट्स पर चोट लगी हो. सलमान खान की फिल्म भारत में एक स्टंट करते हुए भी दिशा को चोट लग गई थी, जो अभी तक पूरी तरह ठीक नहीं हो पायी है. डीएनए को दिए एक इंटरव्यू में दिशा ने बताया था कि फिल्म भारत में उनके लिए सबसे कठिन काम किया था. उन्होंने कहा, 'ये (स्टंट) अभी तक की सबसे कठिन चीजों में से एक है जो मैंने की है. मैंने शूटिंग के समय अपने घुटने में चोट लगा ली और फिर उसके बाद भी मुझे फ्लिप, डांस और आग के गोले में से कूद-फांद करनी पड़ी थी. यहां तक कि मेरा घुटना अभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है.'
बता दें कि दिशा पाटनी फिल्म मलंग में भी खतरनाक स्टंट करती नजर आएंगी. उन्होंने एक्टर आदित्य रॉय कपूर के साथ मिलकर स्विमिंग की ट्रेनिंग ली है, जिससे वे अपने स्टंट्स को ठीक से कर पाएं. डायरेक्टर मोहित सूरी की फिल्म मलंग में अनिल कपूर और कुणाल खेमू भी होंगे. ये मोहित सूरी और दिशा पाटनी की साथ में पहली फिल्म होगी.