scorecardresearch
 

दिशा पाटनी के घुटने में लगी चोट, जारी रखेंगी 'भारत' की शूटिंग?

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी को फिल्म 'भारत' के लिए स्टंट प्रैक्टिस करते हुए गंभीर चोट लग गई.

Advertisement
X
दिशा पाटनी
दिशा पाटनी

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी को फिल्म 'भारत' के लिए स्टंट प्रैक्टिस करते हुए गंभीर चोट लग गई. सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म भारत में दिशा एक ट्रपेजी आर्टिस्ट का किरदार निभाती नजर आएंगी. फिल्म के लिए स्टंट प्रैक्टिस के उनके कुछ वीडियो और तस्वीरें भी हाल ही में सोशल मीडिया पर आए थे. प्रैक्टिस के दौरान ही उनका घुटना जख्मी हो गया है.

Just giving it a try 🤪 “front flip”

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

असल में जिम्नास्टिक क्लासेज लेते वक्त उनके घुटने में चोट आ गई जिसके बाद अब वह फिजियोथैरिपी ले रही हैं. हालांकि यह साफ नहीं है कि अब वह दोबारा कब तक शूटिंग शुरू कर पाएंगी या वह शूटिंग जारी रखेंगी या नहीं. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉक्टरों ने उन्हें बहुत ज्यादा फिजिकल एक्टिविटी नहीं करने और आराम करने की सलाह दी है.

Advertisement

Train train❤️ @nadeemakhtarparkour88 🤗

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

सुपरस्टार सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'भारत' में प्रियंका और सलमान का किरदार तो साफ था लेकिन दिशा पाटनी के रोल के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि दिशा फिल्म में सलमान खान की बहन का किरदार निभाती नजर आ सकती हैं. बागी-2 में टाइगर श्रॉफ के अपोजिट नजर आ चुकीं दिशा का रोल फिल्म भारत में अहम होगा.

Advertisement
Advertisement