scorecardresearch
 

इंस्टाग्राम पर दिशा के हुए 1.2 करोड़ फॉलोअर्स, बनाया ये रिकॉर्ड

नेशनल क्रश ऑफ इंडिया के नाम से मशहूर दिशा पाटनी के इंस्टाग्राम पर 1.2 करोड़ फॉलोअर्स हो गए हैं.

Advertisement
X
दिशा पाटनी
दिशा पाटनी

Advertisement

नेशनल क्रश ऑफ इंडिया के नाम से मशहूर दिशा पाटनी के इंस्टाग्राम पर 1.2 करोड़ फॉलोअर्स हो गए हैं. यंग एक्टर्स में दिशा ही सबसे पहली एक्ट्रेस हैं, जिनके इतने जल्दी करोड़ों फॉलोअर्स हो गए हैं.

दिशा ना सिर्फ फैशन बल्कि शानदार डांस मूव्ज के लिए भी जानी जाती हैं. उनकी रिलीज हुई दो फिल्में 'एमएस धोनी:  द अनटोल्ड स्टोरी' और 'बागी 2' सुपरहिट साबित हुई हैं. उनकी तीसरी फिल्म सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा के साथ 'भारत' आने वाली हैं.

एयरपोर्ट पर गर्लफ्रेंड की गोद में बैठे दिखे टाइगर श्राफ, तस्वीरें VIRAL

हाल ही में दिशा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो छलांग लगाती दिख रही थीं. डांस और स्टाइल स्टेटमेंट के लिए पहचानी जाने वालीं दिशा अपने ताजा वीडियो में खतरनाक स्टंट करती दिखाई दे रही थीं.  

Advertisement

Train train❤️ @nadeemakhtarparkour88 🤗

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

दिशा इस वीडियो में 'फ्रंट फ्लिप' मार रही हैं. वे अपने कोच के साथ हैं और बेहतरीन फ्लिप मार रही हैं. दिशा ने यह बताने की कोशिश की है कि एक्शन के मामले में वह अपने कथित बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ से कम नहीं हैं.

टाइगर श्रॉफ संग हैंगहाउट करती नजर आईं दि‍शा पटानी

खबरों के मुताबिक, टाइगर और दिशा को म्यूजिक वीडियो 'बेफिक्रा' की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे से प्यार हो गया था. हालांकि दोनों ने कभी अपने रिश्ते को मीडिया के सामने नहीं माना, लेकिन टाइगर ने एक बार कहा था कि वो आशा करते हैं कि दिशा की तरह उनकी कोई गर्लफ्रेंड हो.

Advertisement
Advertisement