scorecardresearch
 

फिट रहने के लिए जमकर पसीना बहाती हैं दिशा पाटनी, वायरल वीडियो सबूत

दिशा पाटनी के जिम ट्रेनर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दिशा की एक वर्कआउट वीडियो शेयर की है. वीडियो में दिशा अपने ट्रेनर के साथ इंटेंस एक्सरसाइज करती दिखाई दे रही हैं.

Advertisement
X
दिशा पाटनी
दिशा पाटनी

Advertisement

दिशा पाटनी बॉलीवुड की सबसे फिट और ग्लैमरस एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं. दिशा पाटनी अपनी फिटनेस को काफी महत्व देती हैं. दिशा के वर्कआउट वीडियो अक्सर ही सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं. अब दिशा की नई वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है.

दिशा पाटनी के जिम ट्रेनर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दिशा की एक वर्कआउट वीडियो शेयर की है. वीडियो में दिशा अपने ट्रेनर के साथ इंटेंस एक्सरसाइज करती दिखाई दे रही हैं. दिशा हाथ में बॉल पकड़े हुए स्कॉट्स करती नजर आ रही हैं.

View this post on Instagram

•Every day is a new challenge 💪🏽 @dishapatani 🌺• Follow for more new workout videos🙏🏽 • • • #workout #gym #friends

A post shared by Aleksandar Alex Ilic (@iamaleksandarilic) on

Advertisement

वीडियो में दिशा ब्लू शॉर्ट्स के साथ व्हाइट टॉप पहने दिखाई दे रही हैं. दिशा ने अपनी लुक को ब्लैक एंड व्हाइट शूज के साथ कंप्लीट किया है. मेसी पोनीटेल और खुले बालों में दिशा काफी फ्रेश और स्टनिंग लग रही हैं.

दिशा की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वो अपने करियर में सफलता की ओर कदम बढ़ा रही हैं. भारत के हिट होने के बाद अब दिशा अपनी अपकमिंग फिल्म मलंग की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म को मोहित सूरी डायरेक्ट कर रहे हैं. मलंग में दिशा के साथ अनिल कपूर, कुणाल खेमू और आदित्य रॉय कपूर भी नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement