टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं. हालांकि उन्होंने कभी पब्लिक में इस बात को माना नहीं है, लेकिन लगता है अब उनके रिश्ते में दरार आ रही है. टाइगर को मिल रही पॉपुलैरिटी के कारण दिशा असुरक्षित महसूस कर रही हैं.
दोनों 'बागी 2' में साथ नजर आएंगे. फिल्म में बस टाइगर की ही चर्चा हो रही है और यही बात दिशा को अच्छी नहीं लग रही है.
मिड डे ने सूत्र के हवाले से लिखा है- 'दोनों के बीच सब ठीक नहीं है. फिल्म के प्रमोशन के दौरान दोनों में लड़ाई हुई थी. टाइगर को सारी लाइमलाइट मिलने के कारण वो नाराज हैं. उन्हें इस बात की भी नाराजगी है कि ट्रेन्ड डांसर होने के बावजूद फिल्म में उनका एक भी सोलो ट्रैक नहीं है.'
करण जौहर के शो पर प्रमोशन करने नहीं पहुंची दिशा पाटनी, ये है वजह
कुछ समय पहले ऐसी भी रिपोर्ट्स आई थी कि दिशा बहुत पॉजेसिव हैं. उनकी वजह से टाइगर का अपने कई दोस्तों से रिश्ता बिगड़ गया है. दिशा की वजह से टाइगर बहुत बदल गए हैं.
खबरें तो ऐसी भी थी कि दिशा, टाइगर का फोन चेक करती हैं. साथ ही उनके हर कदम पर निगरानी रखती हैं. उन्होंने टाइगर को अपनी किसी फीमेल को-स्टार से फोन पर बात करने से भी मना कर रखा है. साथ ही टाइगर को किसी एक्ट्रेस की तस्वीर इंस्टाग्राम पर लाइक करने की भी इजाजत नहीं है.
बचपन में टाइगर को थी ये बुरी आदत, इसलिए जैकी ने रखा ये नाम
आपको बता दें कि 'बागी 2', 30 मार्च को रिलीज होगी. फिल्म की एडवांस बुकिंग 5 दिन पहले ही शुरू हो गई है. ट्रेड एनालिस्ट करण आदर्श ने ट्वीट कर कहा- 'बहुत कम प्रोड्यूसर्स और स्टूडियोज अपनी फिल्म की एडवांस बुकिंग रविवार को शुरू करते हैं. रिलीज के 5 दिन पहले...ये तभी होता है तो जब कोई इवेंट बेस्ड फिल्म है या फिर जो फिल्म बेहद चर्चित हो. बागी 2 की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. इस फिल्म में कॉन्फिडेंस वाली बात तो है.'
Very rarely do producers/Studios commence advance booking of their films on Sun itself - 5 days prior to its release... It generally happens with event films or those that have generated hype... #Baaghi2 advance has commenced today [Sun]… Speaks of the confidence in their film!
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 25, 2018