scorecardresearch
 

चमकी दिशा की किस्मत, सलमान के बाद मिली इस सुपरस्टार की फिल्म

दिशा पाटनी के पास फिल्मों की लाइन लग गई है. बागी 2 के बाद उन्हें सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा के साथ भारत मिल चुकी है और अब खबरों की मानें तो उन्हें एक और सुपरस्टार के साथ भी एक फिल्म मिली है.

Advertisement
X
दिशा पाटनी
दिशा पाटनी

Advertisement

दिशा पाटनी के पास फिल्मों की लाइन लग गई है. 'बागी 2' के बाद उन्हें सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा के साथ 'भारत' मिल चुकी है और अब खबरों की मानें तो उन्हें ऋतिक रोशन के साथ भी एक फिल्म मिली है.

पिंकविला ने सूत्र के हवाले से लिखा है- 'ऋतिक, रोहित धवन की एक फिल्म कर रहे हैं. फिल्म अभी प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है. फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस करेंगे. इसी फिल्म के लिए दिशा को अप्रोच किया गया है.'

Video: स्विमिंग पूल में दिशा का हैंडस्टैंड, पूछा कौन कर सकता है ये

वेबसाइट के मुताबिक- 'रोहित अभी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. ऋतिक पहले ही फाइनल हो गए थे. रोहित हीरोइन की तलाश में थे. इसके लिए उन्होंने दिशा से बात की है. अभी पेपरवर्क नहीं हुआ है. अभी बात चल रही है और लग रहा है कि दिशा ने हां कह दिया है. इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट जून या जुलाई में होगी.'

Advertisement

दिशा पाटनी के हाथ लगा जैकपॉट, सलमान की 'भारत' में आएंगी नजर!

वेबसाइट ने एक दूसरे सूत्र के हवाले से लिखा- 'ऋतिक फिलहाल सुपर 30 की शूटिंग में बिजी हैं. इसके बाद वो टाइगर श्रॉफ के साथ यश राज की फिल्म पूरी करेंगे.  इसके बाद ऋतिक और दिशा इस फिल्म की तैयारी शुरू करेंगे. साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म को 2019 में रिलीज करना चाहते हैं.'

Advertisement
Advertisement