scorecardresearch
 

सलमान की भारत में दिशा पाटनी बनी 'राधा', कौन लेगा प्रियंका की जगह?

सलमान खान की फिल्म भारत में राधा होगा दिशा पाटनी का नाम, देखें नया लुक. वहीं प्रियंका के 'भारत' छोड़ने के जल्द होगा नई एक्ट्रेस का ऐलान.

Advertisement
X
दिशा पटानी और प्रियंका चोपड़ा
दिशा पटानी और प्रियंका चोपड़ा

Advertisement

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म भारत में दिशा पाटनी के किरदार के नाम का खुलासा हो गया है. दिशा ने इंस्टा पर अपनी नई तस्वीर पोस्ट कर इस बात का खुलासा किया है.

प्रियंका के अचानक 'भारत' छोड़ने को प्रोड्यूसर ने बताया 'अनप्रोफेशनल'

दिशा ने तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में सिर्फ फिल्म का नाम भारत लिखा है. फोटो में दिशा का भारत के लिए नया लुक भी देखा जा सकता है. दिशा सॉफ्ट कर्ल्स के साथ बार्बी हेयर डू लुक में नजर आ रही हैं. इसके साथ ही दिशा फिल्म में अपने नाम राधा को दिखाते हुए पोज दे रही हैं.

#bharat❤️

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

फिल्म में किरदार के नाम के खुलासे के बाद अभी भी एक्ट्रेस के रोल पर सस्पेंस बरकरार है. चर्चाओं की मानें तो इस फिल्म में दिशा सलमान खान की बहन के रोल में नजर आ स‍कती हैं.

Advertisement

सलमान की फिल्म 'भारत' से प्रियंका आउट, क्या कटरीना करेंगी यह रोल?

वहीं फिल्म की लीड एक्ट्रेस की बात करें तो प्रियंका का नाम खूब छाया रहा. बॉलीवुड में प्रियंका चोपड़ा की दमदार वापसी का सभी को इंतजार था और ये सलमान की फिल्म भारत से ही होने वाला था. लेकिन हाल फिल्हाल में ही प्रियंका ने किन्ही कारणों से इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया है. प्रियंका के इस फैसले को निर्माता अनप्रोफेशनल बता रहे हैं लेकिन अब आगे क्या...?

अब प्रियंका की जगह किस एक्ट्रेस को साइन किया जाएगा इस पर चर्चा हो रही है. कभी कटरीना तो कभी जैकलीन फर्नांडिस का नाम सामने आ रहा है. इन्ही सभी कयासों के बीच भारत फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने ट्वीट किया है. जफर ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, "हां हां हां..हम जल्द ही 'भारत' की नई एक्ट्रेस के नाम की घोषणा करेंगे. हम नॉन-स्टॉप शूटिंग कर रहे हैं और साथ ही अंतर्राष्ट्रीय शेड्यूल की तैयारी कर रहे हैं.'

फिल्म निर्माता ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि प्रियंका ने 'बहुत खास' वजह से यह फिल्म छोड़ दी है. 'भारत' 2019 की ईद पर रिलीज होने जा रही है.

Advertisement
Advertisement