साल 2014 में शब्बीर खान की फिल्म हीरोपंती से अपने करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर टाइगर श्रॉफ को हिंदी सिनेमा में 5 साल हो गए हैं. इन 5 सालों में उन्होंने कुल 5 फिल्में की हैं, दिलचस्प बात ये है कि ये सारी ही फिल्में एक्शन जॉनर थीं. अब करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में वह पहली बार एक अलग तरह का किरदार करते नजर आने वाले हैं. इस पर जहां फैन्स एक्साइटेड हैं वहीं टाइगर की गर्लफ्रेंड दिशा ने भी पॉजिटिव रिएक्शन दिया है.
जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ पिछले काफी वक्त से दिशा पाटनी को डेट कर रहे हैं. एक रेडियो शो पर बातचीत के दौरान टाइगर से पूछा गया कि क्या दिशा पाटनी ने फिल्म का ट्रेलर देखा है? यदि हां तो SOTY 2 का ट्रेलर देखने के बाद इस पर उनका रिएक्शन कैसा रहा? टाइगर ने बताया, "उन्हें यह बहुत पसंद आया. जब यह ट्रेलर रिलीज हुआ था तो उन्होंने मुझे मैसेज किया. उन्होंने मुझे एक क्लैप इमोजी भेजा और एक लाइटनिंग बोल्ट इमोजी भी."
टाइगर ने बताया कि दिशा ने कहा, "तुम सभी बहुत अच्छे लग रहे हो. यह एक पूरी तरह से फ्रेश और अलग तरह की फिल्म लग रही है. बहुत टाइम बाद कोई इस तरह की फिल्म आ रही है. इसमें वाकई मजा आएगा, थिएटर्स में जाकर सिर्फ दिमाग खराब नहीं होगा. हम जाएंगे अपने मनोरंजन के लिए. तुम इस दुनिया में बहुत अच्छे लग रहे हो." टाइगर और दिशा के इस साल शादी करने की भी खबरें हैं.
बता दें कि साल 2012 में वरुण धवन ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से ही वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा को लॉन्च किया था. अब इस फिल्म के दूसरे सीजन से वह अनन्या पांडे और तारा सुतारिया को लॉन्च करने जा रहे हैं. फिल्म का निर्देशन इस बार पुनीत मल्होत्रा कर रहे हैं. इसका प्रोडक्शन करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के हाथ में है.