फिल्म बागी 2 की सक्सेस के बाद अब दिशा पाटनी के हाथ एक और बड़ी फिल्म आई है. दिशा सलमान के साथ फिल्म भारत में काम करने जा रही हैं. इस बात से दिशा काफी खुश हैं और उन्होंने इस पर खुशी भी जाहिर की है.
दिशा ने कहा कि मैं फिल्म का हिस्सा होने से काफी खुश हूं. मेरे लिए सलमान खान के साथ काम करना किसी सपने के सच होने जैसा है. मैं अब फिल्म में काम करने को लेकर ज्यादा इंतजार नहीं कर सकती. अतुल सर और अली अब्बास सर के काम का मैं फैन हूं.
दिशा पाटनी के हाथ लगा जैकपॉट, सलमान की 'भारत' में आएंगी नजर!
अली अब्बास जफर ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि हम दिशा के फिल्म भारत का हिस्सा होने से खुश हैं. वो एक प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस हैं. फिल्म में जिस किरदार के लिए दिशा को रखा गया है उसमें वो फिट बैठती हैं और वो फिलहाल इस रोल के लिए सबसे परफेक्ट हैं.
बता दें कि सलमान खान की फिल्म भारत एक पीरियड फिल्म है और इसमें 70 साल के इतिहास की कहानी है जिसमें इतिहास के कई सारे पहलुओं को दर्शाया गया है.
क्या बागी 2 जैसी हिट के बावजूद दिशा के पास नहीं हैं फिल्में? टाइगर को काम ही काम
इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा भी मुख्य रोल में होंगी. लंबे वक्त बाद प्रियंका बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं. सलमान और अली अब्बास की साथ में ये तीसरी फिल्म है. इससे पहले ये दोनों कलाकार साल 2016 में फिल्म सुल्तान और 2017 में फिल्म टाइगर जिंदा है जैसे सुपरहिट फिल्म दे चुके हैं.