एक्टिंग के साथ दिशा पाटनी बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी फिटनेस और ग्लैमर के लिए भी जानी जाती हैं. दिशा के इंटेंस एक्सरसाइज के वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं. दिशा अपने फैन्स को फिटनेस गोल्स देती हैं. दिशा के खतरनाक जिमनास्टिक मूव्स देखते ही बनते हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुश्किल स्टंट की प्रैक्टिस करने के दौरान दिशा के सिर में गंभीर चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें कुछ भी याद नहीं रहा था.
मिड डे को दिए एक इंटरव्यू में दिशा ने बताया कि एक बार बजरी से भरे फर्श पर ट्रेनिंग करते हुए उनके सिर में चोट लग गई थी. ये चोट इतनी गंभीर थी कि 6 महीनों के लिए वो अपनी याददाश्त खो बैठी थीं. दिशा ने बताया, "मैंने 6 महीने के लिए अपनी लाइफ खो दी थी, क्योंकि मुझे कुछ भी याद नहीं था."
लेकिन जब बात जिमनास्टिक या मार्शल आर्ट की होती है तो दिशा उतनी ही शिद्दत के साथ करती हैं. दिशा का मानना है कि इन चीजों की प्रैक्टिस में चोट लगना लाजमी है. दिशा ने बताया, "जब में शूटिंग नहीं करती हूं. तब में हफ्ते में अलग-अलग दिन जिमनास्टिक और मिक्स मार्शल आर्ट करती हूं. मार्शल आर्ट करना जिमनास्टिक से आसान है. जिमनास्टिक करने के लिए आपका कंसिस्टेंट होने के साथ बहादुर होना भी जरूरी है."
View this post on Instagram
दिशा ने कहा, "आज मैं जहां भी हूं, वहां पहुंचने में मुझे काफी समय लगा है. आपको हर दिन ये करना होता है. जब आपकी हड्डियों और घुटने में चोट लगने लगे तो समझ लीजिए आप अच्छा करने लगे हैं."
दिशा की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो भारत में उनकी एक्टिंग और किरदार को काफी पसंद किया गया. अब जल्द ही दिशा मोहित सुरी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म मलंग में नजर आएंगी. इस फिल्म में दिशा के साथ आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर और कुणाल खेमू भी लीड रोल में होंगे. दिशा की यह फिल्म 2020 में वेलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होगी.