scorecardresearch
 

दिशा पाटनी ने जैकी श्रॉफ को बताया कूल, बोलीं-उनके अंदाज का कोई जवाब नहीं

दिशा पाटनी, जैकी के बेटे टाइगर के साथ बागी 2 में काम कर चुकी हैं. दोनों के रिलेशन की खबरों के बीच वे पहली बार सीनियर श्रॉफ यानी जैकी श्रॉफ के साथ फिल्म राधे में नजर आने वाली हैं. राधे में सलमान खान लीड रोल में हैं.

Advertisement
X
दिशा पाटनी
दिशा पाटनी

Advertisement

एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने अपने को-स्टार जैकी श्रॉफ के बारे में कहा है कि वे बहुत ही कूल हैं. दिशा पाटनी, सलमान खान की अगली फिल्म राधे में जैकी श्रॉफ के साथ नजर आने वाली हैं. बता दें कि दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ के बेटे और एक्टर टाइगर श्रॉफ के साथ रिश्ते को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं.

राधे में साथ दिखेंगे दिशा और जैकी श्रॉफ

फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई में दोनों साथ शूटिंग कर चुके हैं. इस दौरान सेट पर अपने अनुभव के बारे में दिशा पाटनी बात कर रही थीं. सलमान खान लीड वाली इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, दिशा पाटनी के भाई के रोल में हैं. शूटिंग की शुरुआत भी हो चुकी थी लेकिन कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते इसे फिलहाल रोकना पड़ा है.

Advertisement

बता दें कि दिशा पाटनी, जैकी के बेटे टाइगर श्रॉफ के साथ बागी 2 में काम कर चुकी हैं. दोनों के रिलेशन की खबरों के बीच वे पहली बार सीनियर श्रॉफ यानी जैकी श्राफ के साथ नजर आने वाली हैं.

जब श्रीदेवी संग साड़ी में दिखीं खुशी-जाह्नवी, दिल जीत लेगी ये थ्रोबैक फोटो

शेफाली जरीवाला को कैसा लगा सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल का सॉन्ग भुला दूंगा?

'जैकी श्राफ के स्वैग को कोई मैच नहीं कर सकता'

हाल में ही बॉम्बे टाइम्स से बातचीत के दौरान दिशा पाटनी ने जैकी श्रॉफ और उनके प्रोफेशनलिज्म की खूब तारीफ की. दिशा ने कहा कि जैकी श्रॉफ काफी कूल हैं, उनकी कंपनी सबको अच्छी लगती है. वे खूब बातें करते हैं. उनके साथ काम करना बेहद ही आसान है.' यही नहीं दिशा ने जैकी को काफी विनम्र बताया. 'वे अपने शॉट्स को लेकर बहुत सहज रहते हैं, वे एक ग्रेट एक्टर हैं. उनके स्वैग को कोई मैच नहीं कर सकता.'

Advertisement
Advertisement