बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी कई बड़े प्रोजेक्ट्स के साथ 2020 की शुरुआत करेंगी. फिल्म राधे में सुपरस्टार सलमान खान के साथ दिशा पाटनी लीड रोल में नजर आएंगी. ये तो हुई फिल्मों की बात, इसके अलावा दिशा पाटनी इंस्टाग्राम पर अपनी बोल्ड तस्वीरों के कारण ट्रेंडिंग में रहती हैं. यहां वह अपनी अलग-अलग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
दिशा पाटनी ने हाल ही में अपने फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं. ये एक लिंजरी के लिए करवाया गया है. इन तस्वीरों में दिशा का बोल्ड लुक सामने आया है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत और फिट दिख रही हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Advertisement
सोशल मीडिया पर दिशा पाटनी की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर दिशा पाटनी के 27 मिलियन फॉलोअर्स हैं और वह इंस्टा पर सबसे ज्यादा फॉलो होने वाली एक्ट्रेस में से एक हैं. इसका सबसे बड़ा कारण उनका अलग-अलग तस्वीरें शेयर करना भी है.
इसके अलावा दिशा, आदित्य रॉय कपूर संग फिल्म मलंग में दिखाई देने वाली हैं. फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी कर रहे हैं. आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर, कुणाल खेमू और दिशा पाटनी स्टारर इस फिल्म को एक रोमांटिक थ्रिलर बताया जा रहा है, जिसे अगले फरवरी 2020 में रिलीज हो सकती है.