scorecardresearch
 

टाइगर की बागी 3 में दिशा का हॉट अंदाज, चर्चा में एक्ट्रेस का आइटम सॉन्ग

फिल्म बागी 3 के सॉन्ग में दिशा पाटनी अपना जलवा बिखेरेंगी. इस सॉन्ग का नाम है डू यू लव मी. इस गाने के रिलीज से पहले फिल्म के एक्टर टाइगर श्रॉफ ने बागी 3 के इस गाने डु यू लव मी का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया था वही दिशा ने अपने इस सॉन्ग के फर्स्ट लुक को शेयर किया था. दिशा इस सॉन्ग में काफी हॉट अवतार में नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
दिशा पाटनी सोर्स इंस्टाग्राम
दिशा पाटनी सोर्स इंस्टाग्राम

Advertisement

टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की जोड़ी फैंस के बीच काफी लोकप्रिय है. शायद यही कारण है कि टाइगर की फिल्म बागी 3 के लिए दिशा पाटनी एक खास सॉन्ग में नजर आएंगी. इस सॉन्ग में टाइगर और दिशा की जोड़ी फैंस को देखने को मिलेगी. इस सॉन्ग का नाम है डू यू लव मी. इस गाने के रिलीज से पहले फिल्म के एक्टर टाइगर श्रॉफ ने बागी 3 के इस गाने डु यू लव मी का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया था वही दिशा ने अपने इस सॉन्ग के फर्स्ट लुक को शेयर किया था. दिशा इस सॉन्ग में काफी हॉट अवतार में नजर आ रही हैं.

प्रोफेशनल स्तर पर बिजी हैं दोनों सितारे

वर्कफ्रंट की बात करें तो दिशा पाटनी सलमान खान के साथ फिल्म राधे में नजर आएंगी. इस फिल्म को प्रभु देवा ने डायरेक्ट किया है. सलमान और दिशा के साथ जैकी श्रॉफ, रणदीप हुड्डा और गौतम गुलाटी काम कर रहे हैं. फिल्म राधे इस साल ईद पर रिलीज होगी. दिशा ने इससे पहले फिल्म भारत में भी सलमान के साथ काम किया था. इस फिल्म में भी उनके साथ जैकी श्रॉफ दिखे थे. वही कैटरीना कैफ, सुनील ग्रोवर ने भी इस फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

Advertisement

View this post on Instagram

Get ready to groove on with me. #DoYouLoveMe song out tomorrow. #SajidNadiadwala’s #Baaghi3 @tigerjackieshroff @shraddhakapoor @riteishd @khan_ahmedasas @wardakhannadiadwala @tanishk_bagchi @nikhitagandhiofficial @tseries.official @adil_choreographer @foxstarhindi @nadiadwalagrandson

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

वही टाइगर श्रॉफ की फिल्मों की बात करें तो उनकी पिछली फिल्म वॉर ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन किया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से अधिक की कमाई की थी. इस फिल्म के साथ ही ऋतिक और टाइगर की जोड़ी ने कमाल कर दिखाया था.

टाइगर की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो बागी 3 अगले महीने 6 मार्च को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को अहमद खान ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेन्मेन्ट और फॉक्स स्टार स्टूडियो ने प्रोड्यूस किया है. टाइगर के अलावा इस फिल्म में रितेश देशमुख और श्रद्धा कपूर जैसे सितारे नजर आएंगे. ये फिल्म 2012 में आई तमिल फिल्म वेट्टाई का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है.

Advertisement
Advertisement