scorecardresearch
 

जमकर वर्क आउट कर रही हैं दिशा पाटनी, क्या सलमान की फिल्म है वजह?

दिशा पाटनी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इसे अब तक 8 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Advertisement
X
दिशा पाटनी
दिशा पाटनी

Advertisement

एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इसे सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. दरअसल, वीडियो में दिशा पाटनी वर्क आउट करती नजर आ रही हैं. वह अपने ट्रेनर के साथ राउंड किक की प्रैक्टिस कर रही हैं. टाइगर श्रॉफ के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहीं दिशा जल्द ही सलमान खान की फिल्म "भारत" में नजर आएंगी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में वह सलमान की बहन का किरदार निभाती नजर आ सकती हैं. कहा जा रहा है कि दिशा की यह ट्रेनिंग अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए ही है. भारत में सलमान लीड रोल में होंगे और उनके अपोजिट कटरीना कैफ फीमेल लीड रोल प्ले करेंगी. पहले यह रोल प्रियंका चोपड़ा करने वाली थीं हालांकि आख़िरी समय में उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया. इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं. साल 2019 में रिलीज होने जा रही "भारत" का टीजर और ट्रेलर अब तक नहीं आया है.

Advertisement

दिशा पाटनी ने काफी कम समय में भारी लोकप्रियता हासिल की है. दिशा पहली बार फिल्म लोफर में नजर आई थीं. साल 2015 में आई इस फिल्म के बाद वे सुशांत सिंह राजपूत के साथ "एमएस धोनी - द अनटोल्ड स्टोरी" में नजर आईं थीं. इसमें दिशा का रोल थोड़ा छोटा था.

View this post on Instagram

Everyday makes a difference, chilling with @rakeshyadav13 😊

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

हालांकि सुशांत की इस फिल्म से दिशा को पहचान मिली और इसके बाद वह सीधे चाइनीज फिल्म "कुंगफू योगा" में नजर आईं. इसमें उन्हें जैकी चैन के साथ काम करने का मौका मिला. महज 5 फिल्में करके दिशा ने बॉलीवुड में अपनी जगह बना ली. अब वह जल्द ही अली अब्बास जफर की फिल्म में नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement