scorecardresearch
 

समंदर किनारे दिशा पटानी बनी 'सुपर हीरो', Video वायरल

बाॅलीवुड की प्रि‍टी एक्ट्रेस दिशा पटानी की ये इंस्टाग्राम वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे उनके दीवाने...

Advertisement
X
दिशा पटानी
दिशा पटानी

दिशा पटानी की क्यूटनैस से तो हम बहुत अच्छी तरह से वाकिफ हैं. हाल ही में दिशा ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक वीडियो  शेयर किया है जिसमें उनका रेड स्वि‍मशूट अंदाज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में बीच पर खड़ी हैं पर उनका पोज़ एक सुपर गर्ल जैसा है. आपको बता दें की दिशा को पानी से बहुत प्यार है इसलिए जब भी उन्हें वैकेशन्स पर जाना होता है वो समंदर के किनारे सन बाथ का मजा लेने पहुंच जाती हैं.

ड्रेस पर भद्दे कमेंट करने वालों को दिशा का सुझाव, नाटक बंद करें और दिमाग खुला रखें

इस वीडियो को इंस्टा पर पोस्ट करते हुए दिशा ने केप्शन दिया है कि हम सबके अंदर कहीं न कहीं एक सुपरहीरो होता है.

Advertisement

And we all are superheroes with in some part of us ❤️❤️

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on


बता दें कि दिशा पिछले साल 'एम एस धोनी' और 'कुंग फू' योगा जैसी शानदार फिल्मों में अपना हुनर दिखा चुकी हैं और जल्द ही वो फिर से अपने को-स्टार सुशांत राजपूत के साथ 'रोमियो अकबर वाल्टर' में नजर आएंगी. लेकिन अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है.

टाइगर की गर्लफ्रेंड दिशा पटानी को चाहिए पब्लिसिटी, मैनेजर से किया झगड़ा

साथ ही ऐसा भी सुनने में आया है कि दिशा, करण जौहर की  ' Student Of The Year 2' में भी नजर आ सकती हैं. पिछले दिनों अपनी पीआर टीम से झगड़े के कारण दिशा चर्चा में थीं.

.

Advertisement
Advertisement