scorecardresearch
 

दिशा बोलीं- अपनी आवाज पसंद नहीं, स्क्रीन पर खुद को देखना तक पसंद नहीं

दिशा ने कहा कि मुझे अपनी आवाज काफी इरिटेट करती है और मैं काफी शर्मीली भी हूं. हो सकता है कि मेरी सोशल मीडिया प्रोफाइल देखकर ऐसा ना लगता हो लेकिन ये सच है. मैं सोशल प्लेस पर अजीब महसूस करती हूं.

Advertisement
X
दिशा पाटनी सोर्स इंस्टाग्राम
दिशा पाटनी सोर्स इंस्टाग्राम

Advertisement

दिशा पाटनी अपनी फिल्मों के साथ ही साथ सोशल मीडिया पर अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाती हैं लेकिन दिशा की पर्सनल लाइफ अपनी प्रोफेशनल लाइफ से बेहद अलग है. स्क्रीन पर काफी एट्रेक्टिव लगने वाली दिशा को अपने आपको स्क्रीन पर देखना पसंद ही नहीं है. दिशा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि असल जिंदगी में वे अपनी पब्लिक इमेज के एकदम विपरीत हैं.

रेडिफ के साथ इंटरव्यू में दिशा ने कहा कि 'मैं अपने आप से नफरत करती हूं. मुझे अपने आपको स्क्रीन पर देखना पसंद नहीं है. मैं अपने आपको देखकर काफी शर्मा जाती हूं. मैं मलंग का ट्रेलर देख रही थी और मुझे बेहद अजीब लग रहा था. यही कारण है कि मैंने अभी तक ये फिल्म देखी भी नहीं है. मैंने इस फिल्म का ट्रेलर भी एक या दो बार ही देखा है. मैं अपने आपको देखना पसंद नहीं करती हूं. मैं इस चीज को लेकर कंफर्टेबल नहीं हूं.

Advertisement

View this post on Instagram

♥️❣️🔥😍

A post shared by disha patani fc (@disha.pataniforever) on

अपनी आवाज से भी इरिटेट होती हैं दिशा

उन्होंने आगे कहा कि 'मुझे अपनी आवाज काफी इरिटेट करती है और मैं काफी शर्मीली भी हूं. हो सकता है कि मेरी सोशल मीडिया प्रोफाइल देखकर ऐसा ना लगता हो लेकिन ये सच है. मैं सोशल प्लेस पर अजीब महसूस करती हूं. मुझे अपने घर में रहना पसंद है और अपना डांस और जिम्नास्टिक्स करना पसंद है. जहां तक सोशल इवेंट्स की बात है तो अगर मुझे जाना होता है तो मैं जाती हूं लेकिन मैं इंजॉयमेंट के लिए पार्टी नहीं करती हूं. मैं ड्रिंक नहीं करती हूं तो मुझे पता नहीं कि पार्टी में क्या करना होता है.'

View this post on Instagram

#DishaPatani and #AdityaRoyKapur snapped during the promotions of their upcoming film #Malang !! . . . . . . . . . . . . . . . . #dishapatani #tigershroff #NidhhiAgerwal#kajalaggarwal#hollywood #bollywood #fit #sexy#shraddhakapoor #deepikapadukone #kapilsharma#priyankachopra #katrinakaif #aliabhatt#sunnyleone #kritisanon #pramodsrkian#jacquelinefernandez#shahrukhkhan #ranveersingh #akshaykumar#varundhawan #salmankhan #Ranbirkapoor #viratkohli #hritikroshan

A post shared by Team Disha Patani (@teamdishaonline) on

वर्कफ्रंट की बात करें तो दिशा फिल्म मलंग को लेकर चर्चा में हैं.  इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे. दिशा पाटनी फिल्म में फीमेल लीड रोल प्ले कर रही हैं और अनिल कपूर नेगेटिव रोल प्ले करते नजर आएंगे. इसके अलावा फिल्म में कुणाल खेमू, अमृता खानविलकर और शाद रंधावा अहम किरदार प्ले करते नजर आएंगे. ये फिल्म 7 फरवरी को रिलीज हो रही है. ये फिल्म दिशा और आदित्य के करियर की महत्वपूर्ण फिल्म मानी जा रही है. इस फिल्म को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है और इससे पहले भी मोहित ने आदित्य को उनकी सोलो हिट दी थी.

Advertisement
Advertisement