scorecardresearch
 

भारत के बाद अब इस फिल्म में नजर आएगी सलमान खान-दिशा पाटनी की जोड़ी

सलमान खान की अगली फिल्म राधे: इंडियाज मोस्ट वांटेड कॉप की हीरोइन का नाम सामने आ गया है. खबर है कि फिल्म में सलमान के साथ दिशा पाटनी नजर आएंगी.

Advertisement
X
सलमान खान-दिशा पाटनी
सलमान खान-दिशा पाटनी

Advertisement

इस साल फिल्म भारत से फैंस को ईद का तोहफा देने के बाद सलमान खान अगली ईद के गिफ्ट की तैयारी में लग गए हैं. दबंग 3 के बाद सलमान की अगली फिल्म राधे: इंडियाज मोस्ट वांटेड कॉप की हीरोइन का नाम सामने आ गया है. चर्चा थी कि फिल्म में सलमान के अपोजिट अनुष्का शर्मा होंगी लेकिन अब खबर है कि फिल्म में सलमान के साथ दिशा पाटनी होंगी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में दिशा के काम को देखने के बाद अब फिल्म राधे: इंडियाज मोस्ट वांटेड कॉप में सलमान के अपोज‍िट दिशा पाटनी का नाम कंसीडर किया जा रहा है. सूत्रों की मानें तो फिल्म में बतौर हीरोइन दिशा के नाम का फॉर्मल अनाउंसमेंट होना बाकी है. इससे पहले दिशा और सलमान फिल्म भारत में साथ नजर आ चुके हैं. फिल्म में दिशा ने छोटा मगर अहम किरदार निभाया था. सलमान के साथ उनके गाने स्लो मोशन को लोगों ने काफी पसंद किया था.

Advertisement

View this post on Instagram

🌼

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

इस कोरियन मूवी की है रीमेक-

बता दें राधे: इंडियाज मोस्ट वांटेड कॉप की शूट‍िंग 4 नवंबर से शुरू हो जाएगी. इसका पहला शेड्यूल मुंबई में शूट किया जाएगा. राधे: इंडियाज मोस्ट वांटेड कॉप  कोरियन फिल्म द आउटलॉज की रीमेक है. इससे पहले सलमान की भारत भी कोरियन फिल्म एन ओड टू माइ फादर की रीमेक थी. फिल्म की कहानी ने लोगों को काफी प्रभावित किया. इस फिल्म में सलमान ने जीवन के अलग-अलग पड़ावों को बखूबी पर्दे पर उतारा था.

दिशा के साथ काम ना करने वाले बयान पर सलमान की प्रतिक्रिया, कहा क्यों?

फिलहाल, सलमान टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस 13 को होस्ट कर रहे हैं. फिल्मों की बात करें तो दबंग 3, 20 दिसंबर को रिलीज होगी. इसके अलावा खबर है कि सलमान, साजिद नाडियाडवाला के साथ किक 2 भी करने वाले हैं.

Advertisement
Advertisement