scorecardresearch
 

मलंग की टीम संग वैलेंटाइन डे मना रहीं दिशा पाटनी, फैन्स बोले- टाइगर किधर है?

दिशा पाटनी की फिल्म मलंग 7 फरवरी को रिलीज हुई थी. फिल्म को थिएटर्स में एक हफ्ता हो गया है. फिल्म को क्रिटिक्स और पब्लिक से पॉजिटिव रिएक्शन मिला है.

Advertisement
X
दिशा पाटनी
दिशा पाटनी

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ के बीच की केमिस्ट्री तो उनके सभी फैन्स समझते हैं. ये दोनों स्टार्स पिछले काफी वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. टाइगर के पिता जैकी श्रॉफ से जब भी इस बारे में पूछा गया है तो वह अप्रत्यक्ष रूप से इस बात को स्वीकार करते रहे हैं. आज वैलेंटाइन डे है और इस खास मौके पर दिशा अपने बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ के साथ नहीं बल्कि कहीं और ही वक्त बिता रही हैं. तो चलिए जानते हैं क्या है उनका वैलेंटाइन डे का प्लान.

दिशा पाटनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह टाइगर श्रॉफ के साथ नहीं बल्कि फिल्म मलंग की अपनी टीम के साथ हैं. तस्वीर में मलंग के उनके को-स्टार आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर, कुनाल खेमू और अमृता खानविलकर नजर आ रही हैं. फोटो के कैप्शन में दिशा ने लिखा, "मेरे सबसे पसंदीदा लोगों के साथ. तस्वीर को महज 1 घंटे में ढाई लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.

Advertisement

View this post on Instagram

valentine’s day with my best people❤️❤️#malang❤️

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

फैन्स बोले टाइगर किधर है?

तस्वीर पर कमेंट बॉक्स में दिशा पाटनी के फैन्स ने टाइगर श्रॉफ को लेकर सवाल पूछे हैं. कुछ फैन्स ने कमेंट बॉक्स में पूछा- टाइगर किधर है? वहीं कुछ अन्य फैन्स ने दिशा को याद दिलाया कि आज ब्लैक डे है और उन्हें ये बात याद रखनी चाहिए. कई अन्य फैन्स ने दिशा को कमेंट बॉक्स में वैलेंटाइन डे विश किया है.

सलमान खान कैंप में शामिल हुईं ब्राजीलियाई एक्ट्रेस लैरिसा बोन्सी, अक्षय संग आ चुकी हैं नजर

आदित्य-दिशा की मलंग पर भड़के सीएम, कहा- सिर्फ ड्रग प्रदेश नहीं गोवा

बता दें कि दिशा पाटनी की फिल्म मलंग 7 फरवरी को रिलीज हुई थी. फिल्म को थिएटर्स में एक हफ्ता हो गया है. फिल्म को क्रिटिक्स और पब्लिक से पॉजिटिव रिएक्शन मिला है और इसने अच्छी कमाई की है. मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दिशा पाटनी और आदित्य रॉय कपूर लीड रोल में हैं.

Advertisement
Advertisement