scorecardresearch
 

जेठालाल के लिए तारक मेहता... में लौटेंगी दयाबेन! मगर ये है बड़ा ट्विस्ट

एक बार फिर दिशा वकानी के तारक मेहता का उल्टा चश्मा में वापस लौटने की रिपोर्ट्स हैं. मगर दिशा वकानी की वापसी को लेकर एक बड़ा ट्विस्ट है.

Advertisement
X
दिशा वकानी-दिलीप जोशी
दिशा वकानी-दिलीप जोशी

Advertisement

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन का किरदार निभाकर पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस दिशा वकानी सितंबर 2017 से शो में नहीं दिखी हैं. मैटरनिटी लीव पर जाने के बाद वे शो में वापस नहीं लौटी हैं. कई बार दिशा के शो में लौटने की खबरें आईं. लेकिन दर्शकों के हाथ सिर्फ निराशा ही लगी. अब एक बार फिर दिशा के तारक मेहता में अपने ऑनस्क्रीन पति जेठालाल के लिए वापस लौटने की रिपोर्ट्स हैं.

खबरें हैं कि दिशा वकानी एक एपिसोड के लिए शो में वापसी कर सकती हैं. जहां वे अपने पति जेठालाल से वीडियो कॉल पर बात करती हुई नजर आएंगी. अपकमिंग एपिसोड में बागा जेठालाल को अपने सपने के बारे में बताएगा. बागा के सपने के मुताबिक, जेठालाल बीमार होकर बिस्तर पर पड़ जाएंगे. बागा जेठालाल को डराते हुए कहेंगे कि उनका सपना हमेशा सच होता है.

Advertisement

View this post on Instagram

A post shared by DISHA VAKANI (@dishavakanioffcal) on

ऐसे हालात में जेठालाल सोचते हैं कि काश दयाबेन उनकी देखभाल करने के लिए वहां होती. अगर बागा का ये सपना सच होता है तो दर्शक शो में दयाबेन को एक बार फिर से देख पाएंगे. फैंस का कहना है कि बागा का सपना मेकर्स की तरफ से दिशा वकानी की वापसी को लेकर इशारा है. मालूम हो कि दिशा वकानी की गैरमौजूदगी की वजह से शो की टीआरपी पर काफी असर पड़ा है.

मोनिका भदोरिया ने छोड़ा तारक मेहता

इस बीच एक और किरदार ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा को अलविदा कह दिया है. बावरी के रोल से फेमस हुईं एक्ट्रेस मोनिका भदोरिया ने कम फीस मिलने की वजह से शो को गुडबाय कहा है. रिपोर्ट्स हैं कि मोनिका अपनी फीस से संतुष्ट नहीं थीं. उन्होंने मेकर्स से फीस बढ़ाने को लेकर बात भी की. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. बाद में मोनिका ने सीरियल छोड़ दिया.

Advertisement
Advertisement