scorecardresearch
 

बेटी संग सामने आई शो तारक मेहता की दयाबेन की तस्वीर, शो में वापसी की चर्चा

दिशा ने अपनी बेटी का नाम स्तुति रखा है और वह उनके साथ अक्सर नजर आ जाती हैं. हाल ही में दिशा एक फैमिली फंक्शन में अपनी बेटी के साथ नजर आईं जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही हैं.

Advertisement
X
दिशा वकानी
दिशा वकानी

Advertisement

चर्चित टीवी स्टार दिशा वकानी जब तारक मेहता का उल्टा चश्मा से बाहर हुईं तो दोबारा अब तक इस शो पर नहीं लौटी हैं. दिशा इस शो में दया बेन का किरदार निभाया करती थीं. उन्होंने प्रेग्नेंसी लीव ली थी लेकिन फिर डिलीवरी और अब काफी वक्त बीत जाने के बाद भी वह शो पर नजर नहीं आई हैं.

फैन्स को उनकी वापसी का इंतजार है. दिशा ने अपनी बेटी का नाम स्तुति रखा है और वह उनके साथ अक्सर नजर आ जाती हैं. हाल ही में दिशा एक फैमिली फंक्शन में अपनी बेटी के साथ नजर आईं जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही हैं. तस्वीरें दिशा के फैन पेजों ने शेयर की हैं.

सात फेरे लेने को तैयार कटरीना, शादी में जमकर झूमे अमिताभ-जया

स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के मुताबिक इन तस्वीरों को गांधीनगर में क्लिक किया गया है जहां वह अपने एक फैमिली इवेंट में शरीक होने के लिए पहुंची हुई थीं. दिशा पिंक और गोल्डन साड़ी पहने हुए हैं और उनकी प्यारी बेटी को उन्होंने गोद में लिया हुआ है. बालों का उन्होंने बड़ा सा बन बनाया हुआ है.

Advertisement

जब फीमेल गेटअप में दिखे बॉलीवुड स्टार्स, लुक्स देख पहचानना मुश्किल

View this post on Instagram

All about yesterday night Yesterday night, Disha ma'am at Gandhinagar for wedding with her family😍❤️💖💕 Marriage diaries 💖💖💖 Wow Disha ma'am change Little lit Wow dasha ma'an looks a bit changed She's looking too much beautiful in this Lovely saree No words to describe of this cute smile☺️❤️ Such a cute pic❣️❣️ Disha ma'am aapko bahut bahut jyada miss karte Hain is show mein.... Show me wapas Laut aaiye #dishavakani #dayaben #taarakmehtakaooltahchashmah #dishavakani #stutipadia #Dayaben #dayabhabhi #imissyousomuch #weddingdiaries #marriagediaries #jeyafanclub #dayajethafc

A post shared by DILIP JOSHI & DISHA VAKANI❤️😍😘 (@dayajetha.fc) on

View this post on Instagram

Recent pics 😍❤️💖 Marriage diaries 😍❤️ Yesterday night Disha ma'am at Gandhinagar for attend a wedding function Disha ma'am and her cute daughter Stuti & with some cute fans 😍☺️❤️ Wedding diaries ❤️❤️❤️ Disha ma'am looking gorgeous & stunning in this lovely saree and beautiful earrings No words to describe of this beauty❤️ No words to describe of her beauty Disha ma'am bahut bahut jyada Khoobsurat lag Rahi hai #dishavakani #marriagediaries #weddingdiaries #gujaratiwedding #gujaratidiaries #dishavakani #dayajethafc

A post shared by DILIP JOSHI & DISHA VAKANI❤️😍😘 (@dayajetha.fc) on

Advertisement
तगड़ी है शो की टीआरपी

बात करें उनकी बेटी की तो उसे उन्होंने लाइट ब्लू कलर का आउटफिट पहनाया हुआ है. बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले उन शोज में से एक है जो कि टीआरपी के मामले में अच्छे अच्छे धारावाहिकों और रियलिटी शोज को टक्कर दे चुका है.

Advertisement
Advertisement