चर्चित टीवी स्टार दिशा वकानी जब तारक मेहता का उल्टा चश्मा से बाहर हुईं तो दोबारा अब तक इस शो पर नहीं लौटी हैं. दिशा इस शो में दया बेन का किरदार निभाया करती थीं. उन्होंने प्रेग्नेंसी लीव ली थी लेकिन फिर डिलीवरी और अब काफी वक्त बीत जाने के बाद भी वह शो पर नजर नहीं आई हैं.
फैन्स को उनकी वापसी का इंतजार है. दिशा ने अपनी बेटी का नाम स्तुति रखा है और वह उनके साथ अक्सर नजर आ जाती हैं. हाल ही में दिशा एक फैमिली फंक्शन में अपनी बेटी के साथ नजर आईं जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही हैं. तस्वीरें दिशा के फैन पेजों ने शेयर की हैं.
सात फेरे लेने को तैयार कटरीना, शादी में जमकर झूमे अमिताभ-जया
स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के मुताबिक इन तस्वीरों को गांधीनगर में क्लिक किया गया है जहां वह अपने एक फैमिली इवेंट में शरीक होने के लिए पहुंची हुई थीं. दिशा पिंक और गोल्डन साड़ी पहने हुए हैं और उनकी प्यारी बेटी को उन्होंने गोद में लिया हुआ है. बालों का उन्होंने बड़ा सा बन बनाया हुआ है.
जब फीमेल गेटअप में दिखे बॉलीवुड स्टार्स, लुक्स देख पहचानना मुश्किल
View this post on Instagram
तगड़ी है शो की टीआरपीView this post on Instagram
Advertisement
बात करें उनकी बेटी की तो उसे उन्होंने लाइट ब्लू कलर का आउटफिट पहनाया हुआ है. बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले उन शोज में से एक है जो कि टीआरपी के मामले में अच्छे अच्छे धारावाहिकों और रियलिटी शोज को टक्कर दे चुका है.