scorecardresearch
 

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दिशा वकानी के लौटने के चांस, प्रोड्यूसर ने दिया इशारा

 नई दयाबेन की तलाश के लिए तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर्स को पापड़ बेलने पड़ रहे हैं. शो के निर्माता असित मोदी का कहना है कि नई दयाबेन की तलाश जारी है पर दिशा वकानी भी शो में आ सकती हैं.

Advertisement
X
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में लौट सकती हैं दिशा वकानी
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में लौट सकती हैं दिशा वकानी

Advertisement

टीवी सीरियल ''तारक मेहता का उल्टा चश्मा'' में दयाबेन पर पेंच फंसा हुआ है. नई दयाबेन की तलाश के लिए मेकर्स को पापड़ बेलने पड़ रहे हैं. सालों से दिशा वकानी दयाबेन का रोल अदा कर रही थीं. ऐसे में नई दयाबेन के रुप में किसी और एक्ट्रेस को कास्ट कर दर्शकों के सामने पेश करना मेकर्स के लिए बड़ी चुनौती है. शो के निर्माता का कहना है कि नई दयाबेन की तलाश जारी है पर दिशा वकानी भी शो में आ सकती हैं.

आज तक से बातचीत में प्रोड्यूसर असित मोदी ने कहा- ''नई दयाबेन की तलाश के लिए ऑनलाइन वोटिंग रख सकता हूं. हमारे ल‍िए अभी सारे रास्ते खुले हुए हैं. ऐसा हो सकता है कि दिशा वकानी शो में वापस आ जाए. बहुत अच्छे-अच्छे कलाकार दयाबेन का रोल निभाने के लिए हमसे संपर्क कर रहे हैं. हम भी कलाकारों से संपर्क कर रहे हैं. हमारे दोस्त भी चाहते हैं कि शो में दया भाभी आ जाए. या तो पुरानी या फिर नई दयाबेन. हम इसपर जल्दी ही फैसला करेंगे.''

Advertisement

View this post on Instagram

Way to heaven go through a beautiful smile ❤️❤️ #blackoutfit

A post shared by Disha Vakani (@disha.vakani) on

पिछले दिनों खबर आई टीवी एक्ट्रेस अमी त्रिवेदी को दयाबेन के रोल के लिए अप्रोच किया गया है. खबर के तूल पकड़ने के बाद निर्माता असित मोदी ने कहा- ''हमने अभी तक दयाबेन के रोल के लिए किसी को फाइनल नहीं किया है. अभी भी योग्य एक्ट्रेस के लिए हमारी तलाश जारी है.''

दूसरी तरफ दिशा वकानी सितंबर 2017 से तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नहीं दिखी हैं. वे मैटरनिटी लीव से वापस नहीं लौटी हैं. इस बीच कई बार कहा गया कि दिशा लौट रही हैं. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अंत में थक हारकर मेकर्स ने नई दयाबेन को कास्ट करने का फैसला लिया है. मगर असित मोदी के हालिया बयान ने साफ किया कि दिशा वकानी के अभी भी शो से जुड़ने के चांस हैं.

Advertisement
Advertisement