scorecardresearch
 

सनी देओल और हरमन बावेजा की ढिश्कियाऊं का ट्रेलर रिलीज

सनी देओल और हरमन बावेजा की फिल्म ढिश्कियाऊं का ट्रेलर रिलीज हो गया है और फिल्म में धमाकेदार ऐक्शन, जानदार डायल़ॉग और हॉट सीन का छौंक भी भरपूर नजर आ रहा है.

Advertisement
X

आदमी कोई बड़ा हो या छोटा, कोई फर्क नहीं पड़ता, बस उसकी कहानी बड़ी होनी चाहिए. जी हां, यह कहना है सनी देओल का. फिल्म है ढिश्कियाऊं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है और फिल्म में धमाकेदार ऐक्शन, जानदार डायल़ॉग और हॉट सीन का छौंक भी भरपूर नजर आ रहा है.

Advertisement

फिल्म में सनी देओल, हरमन बावेजा, आदित्य पंचोली और प्रशांत नारायण लीड रोल में हैं जबकि ग्लैमर का जिम्मा आयशा खन्ना के हाथों में है. फिल्म को सनमजीत सिंह तलवार ने डायरेक्ट किया है. खास यह कि फिल्म को ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने प्रोड्यूस किया है.

देखना है बॉलीवुड में बतौर प्रोड्यूसर वे किना आगे जाती हैं. फिल्म 28 मार्च को रिलीज हो रही है. वैसे भी फिल्में हिट होने के मामले में हरमन की किस्मत ज्यादा अच्छी नहीं रही है. क्या इस बार उनकी गुड्डी चढ़ पाएगी?

देखें, फिल्‍म का धमाकेदार ट्रेलर:

Advertisement
Advertisement