वरुण धवन, जॉन अब्राहम और जैकलिन फर्नाडीज अभिनीत रोहित धवन की फिल्म 'ढिशूम' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है. बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन, जॉन अब्राहम और जैकलीन फर्नांडिस स्टारर फिल्म 'ढिशूम' को 3000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था.
फिल्म ने 23.07 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. बयान के मुताबिक, शुक्रवार को रिलीज हुई 'ढिशूम' को अच्छे रिव्यू मिले हैं और फिल्म पूरी तरह मनोरंजक साबित हुई है. फिल्म में अक्षय खन्ना महत्वपूर्ण भूमिका में हैं.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर लिखा, 'ढिशूम पहला दिन 11.05 करोड़, दूसरा दिन 12.02 करोड़, कुल 23.07 करोड़, ओपनिंग वीकेंड टारगेट लगभग 36 करोड़ सप्ताहांत के दिन मुश्किल भरे हो सकते हैं.'
#Dishoom Fri 11.05 cr, Sat 12.02 cr. Total: ₹ 23.07 cr. India biz... Targeting ₹ 36 cr [+/-] opening weekend... Weekdays will be crucial!
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 31, 2016
नाडियाडवाला ग्रैडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित फिल्म 'ढिशूम' भारत के शीर्ष बल्लेबाज के इर्द-गिर्द घूमती है, जो मध्य-पूर्व में लापता हो गए हैं. उनकी तलाश की जिम्मेदारी दो पुलिसकर्मियों को सौंपी जाती है.