वरुण धवन, जॉन अब्राहम और जैकलीन फर्नांडिस स्टारर फिल्म 'ढिशूम' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म का ट्रेलर उम्दा है. ट्रेलर में आपको जॉन और अक्षय एक्शन करते नजर आएंगे.
फिल्म में वरुण धवन, जॉन अब्राहम, जैकलीन फर्नांडीस और अक्षय खन्ना मुख्य किरदारों में हैं. फिल्म में नरगिस फाखरी कैमियो करती नजर आएंगी. लंबे अरसे बाद अक्षय खन्ना भी स्क्रीन पर बेहतरीन अंदाज में नजर आ रहे हैं.
फिल्म की कहानी इंडिया के मोस्ट पॉपुलर क्रिकेटर विराज की किडनैपिंग के इर्द-गिर्द घूमती है. जॉन अब्राहम और वरुण धवन फिल्म में पुलिस अधिकारियों की भूमिका में है. जो उस किडनैपर को गिरफ्तार करना चाहते हैं.
यह फिल्म 29 जुलाई को रिलीज होगी. यह रोहित धवन के डायरेक्शन में बनी फिल्म है.
देखें ट्रेलर...