scorecardresearch
 

जैकलीन, वरुण और जॉन अब्राहम स्टारर गाना 'सौ तरह के' रिलीज लेकिन...

जैकलीन फर्नांडिस, जॉन अब्राहम और वरुण धवन की आने वाली फिल्म 'ढिशूम' का नया गाना 'सौ तरह के' रिलीज हो गया है. इस गाने को लेकर एक नया विवाद भी सामने आया है, जानें क्या है यह मसला.

Advertisement
X

Advertisement

आने वाली बॉलीवुड फिल्म 'ढिशूम' का नया एनर्जेटिक गाना सौ तरह के रिलीज हो गया है. इस गाने को जैकलीन फर्नांडिस, जॉन अब्राहम और वरुण धवन पर फिल्माया गया है. गाने का म्यूजिक और बोल दोनों ही एंटरटेनिंग है लेकिन यह गाना रिलीज होने से पहले ही विवादों में घि‍र चुका है.

दरअसल इस गाने का विवाद जैकलीन से जुड़ा हुआ है. इस गाने के वीडियो में जैकलीन कृपाण को अपनी कमर पर बांधे हुए नजर आ रही हैं. कृपाण सिख धर्म के पांस अहम चिन्हों में से एक है. जैकलीन द्वारा इस तरह कृपाण को पहनना सिख धर्म से जुड़े लोगों की भावनाओं को आहत करने का मसला बन गया है. इसी के चलते एक सिख सोशल एक्टिविस्ट हरजिंदर कुकरेजा ने उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत करने पर जैकलीन से माफी मांगने की मांग की है. हरजिंदर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जैकलीन के इस गाने में कृपाण पहने हुए कई स्क्रीन शॉट भी पोस्ट किए थे लेकिन उन्होंने तुरंत बाद इस ट्विटर से हटा दिया है. फिलहाल इस मामले को लेकर फिल्म की टीम या एक्ट्रेस की ओर से कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

Advertisement

जैकलीन फर्नांडिस, वरण धवन और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म 'ढिशूम' 29 जुलाई को रिलीज होने जा रही है.

देखें फिल्म 'ढिशूम' का नया गाना 'सौ तरह के':

Advertisement
Advertisement