डिज़्नी स्टूडियोज़ ने 'द लॉयन किंग' का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है. ये फिल्म 1994 की एनिमेटेड म्यूज़िकल फिल्म का रीमेक है. इस ट्रेलर में एक खास बात ये देखने को मिलती है कि इस फिल्म में ओरिजिनल फिल्म की आत्मा को बरकरार रखने की कोशिश की गई है और उस फिल्म के बेहतरीन सीन्स को दर्शक इस फिल्म में भी देख सकेंगे. एक क्लिप में पुंबा और टिमोना लॉयन स्लीप्स टुनाइट नाम का गाना भी गुनगुनाते भी दिखेंगे.
गौरतलब है कि लॉयन किंग अपनी प्रभावशाली स्टार कास्ट के चलते काफी सुर्खियां बटोर रही है. इस फिल्म में डोनाल्ड ग्लोवर सिंबा को आवाज़ प्रदान करते हुए दिखाई देंगे. इसके अलावा बियॉन्से नाला की आवाज़ को प्रदान करेंगी वही सेठ रोगेन पुम्बा की आवाज का जिम्मा संभाल रहे हैं. इसके अलावा बिली इकनर टिमोन के तौर पर और कॉमेडियन जॉन ओलिवर जाजू के किरदार को आवाज़ देते नज़र आएंगे.
इस फिल्म को जोन फेवर्यू ने डायरेक्ट किया है. उन्होंने इससे पहले आयरन मैन और जंगल बुक जैसी फिल्मों का निर्देशन भी किया है. डायरेक्टर जॉन की इस फिल्म में सिंबा अपने पिता किंग मुफासा की काफी इज्जत करता है लेकिन उनके राज्य में सभी मुफासा से खुश नहीं है. मुफासा का भाई स्कार उसके खिलाफ रणनीति बनाता है और सिंबा को जंगल से निकाल दिया जाता है. इसके बाद धोखे, त्रासदी और ड्रामा से भरी इस कहानी में कैसे सिंबा वापस अपने जंगल में पहुंचता है, ये कहानी को काफी दिलचस्प बनाता है. डिज्नी की द जंगल किंग इस साल 19 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.