scorecardresearch
 

'द जंगल बुक' ने चार दिन में कमाए 48 करोड़ रुपये

डिज्नी की फिल्म 'द जंगल बुक' ने चार दिन में 48.07 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. यह किसी भी हॉलीवुड फिल्म के लिए सोमवार को सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड भी बना चुकी है. 

Advertisement
X

Advertisement

डिज्नी की फिल्म 'द जंगल बुक' ने चार दिन में 48.07 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. यह किसी भी हॉलीवुड फिल्म के लिए सोमवार को सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड भी बना चुकी है.

फिल्म ने सोमवार को 7.60 करोड़ रु. की कमाई है. फिल्म ने शुक्रवार को 10.09, शनिवार को 13.151 और रविवार को 16.87 करोड़ रु. कमाए थे. फिल्म की कमाई को अगर बांटकर देखा जाए तो इंग्लिश से इसकी 48 फीसदी कमाई आई है जबकि 52 फीसदी इसके डब संस्करणों से.

फिल्म को  जॉन फेवरू ने डायरेक्ट किया है और हिंदी डबिंग में नाना पाटेकर, ओम पुरी, इरफान खान और प्रियंका चोपड़ा जैसे दिग्गजों ने अपनी आवाज दी है.

Advertisement
Advertisement