दिवंगत एक्ट्रेस दिव्या भारती की मां मीता भारती का पिछले शुक्रवार निधन हो गया. उन्हें किडनी से संबंधित बीमारी थी और वो कुछ दिनों से बीमार थीं. उन्हें चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.
एक्ट्रेस कायनात अरोड़ा और दिव्या की कजिन ने बताया कि उनकी प्रार्थना सभा दो दिन पहले हुई है. डेली भास्कर से बात करते हुए उन्होंने कहा- दिव्या दीदी के निधन से उन्हें बहुत शॉक लगा था और वो इससे अभी तक बाहर नहीं आ पाई थीं. आखिरकार वो दिव्या दीदी के साथ हैं. वो दिव्या दीदी को बहुत सपोर्ट करती थीं और उनके बहुत करीब थीं. वो उनके साथ हमेशा रहती थीं. वो हमेशा उनके बारे में बातचीत करती थीं.
22 साल बाद भी मिस्ट्री बनी हुई है बॉलीवुड की इस 'गुड़िया' की मौत
दिव्या ने फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला से शादी की थी. कायनात ने बताया कि दिव्या के चले जाने के बाद साजिद ने उनके परिवार का बहुत अच्छे से ध्यान रखा. वो हाल ही में दिव्या के पापा ओम प्रकाश भारती के 80वें जन्मदिन में भी शरीक हुए थे. उनके साथ उनकी पत्नी वर्धा नाडियाडवाला भी आई थीं.
दिव्या भारती की याद दिला गई श्रीदेवी की मौत, ऐसा है डेथ मिस्ट्री का कनेक्शन!
दिव्या और साजिद की मुलाकात 'शोला और शबनम' के समय हुई थी. अपने घर की बॉलकनी से गिरकर दिव्या की मौत हो गई थी. उस समय वो सिर्फ 19 साल की थीं.