दिव्या अपनी मां के काफी करीब थी, वो कहीं भी जाती थी तो अधिकतर अपनी मां के साथ ही नजर आती थीं, चाहे वो पार्टी हो या कोई और फंक्शन.
किरोड़ीमल कॉलेज के थियेटर रेनोवेशन के लिए 51 लाख देंगे बिग बी
दिव्या दत्ता की मां नलिनी दत्ता ने हमेशा से ही दिव्या के फैसलों को समर्थन दिया. दिव्या कहती हैं, 'मेरी मां ने मेरे लिए हमेशा आगे बढ़कर काम किया, मैंने जो भी फैसला किया, उस पर मां ने मुझे पूरा सहयोग दिया. इस किताब में मैंने ऐसी ही कई यादों को शेयर किया है. मेरी मां मेरी सबसे अच्छी दोस्त थी, और मैं उनसे सबकुछ शेयर किया करती थी चाहे वो शूटिंग, सेट्स की बातें हो या फिर पर्सनल अफेयर की. वो मुझे हमेशा संभालती थीं, और एक वक्त के बाद मैं उनका बेहद ख्याल रखती थी.'
दिव्या इस किताब को लेकर बेहद उत्साहित हैं. कल उन्होंने ट्वीट किया था...
Wish me luck dearies!!!! pic.twitter.com/LUSUT6ZruN
— Divya Dutta (@divyadutta25) February 8, 2017
हैप्पी बर्थ डे दिव्या दत्ता
दिव्या की इस किताब को सेलिब्रिटीज ने भी अच्छा रिसपांस दिया है. सोनम कपूर ने ये ट्वीट किया-
Me & Ma in anticipation of @divyadutta25 's #MeandMa! Right up there on my to-read list! pic.twitter.com/XlpFvbPW5u
— Sonam Kapoor (@sonamakapoor) February 9, 2017
दिव्या ने ये भी कहा कि अभी उनका मां बनने का इरादा तो नहीं है, लेकिन जब भी शादी का इरादा होगा, वे सबको बताएंगीं.