भाग मिल्खा भाग की सफलता से इन दिनों दिव्या दत्ता के हौसले पूरी तरह बुलंद हैं. उनके पास प्रोजेक्ट्स की लाइन लगी हुई है. उन्होंने हाल ही में मलयालम फिल्म ट्रैफिक के हिंदी रीमेक को साइन किया है. ट्रैफिक में मनोज बाजपेयी और प्रसनजीत हैं. यही नहीं वे आइटम नंबर पर भी काम कर रही हैं. जिसके बारे में उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. वे इतना ही कहती हैं, “यह अलग ढंग का होगा, जिसमें एक्सप्रेशंस और अदाएं होंगी.”
उनकी बात एकता कपूर से भी एक फिल्म को लेकर चल रही है. वे हॉलीवुड की एक फिल्म में भी नजर आएंगी, जिसकी शूटिंग यूरोप और भारत मे होगी. इस फिल्म के लिए शूटिंग अगले महीने शुरू होगी. दिव्या कहती हैं, “जिन डायरेक्टरों के साथ मैं काम करना चाहती थी, वे मुझे महत्वपूर्ण किरदारों की पेशकश कर रहे हैं.” वे अपने पहले नॉवेल पर भी काम कर रही हैं. करियर का सुनहरा दौर.