मोना सिंह कुछ दिन पहले एक एमएमएस की वजह से सुर्खियों में आई थीं. लेकिन इस बार वे अपने अनप्रोफेशनल बिहेवियर के कारण सुर्खियों में हैं. बताया जा रहा है कि मोना ने करण जौहर की गिप्पी की शूट शुरू होने से कुछ दिन पहले फिल्म से हाथ खींच लिया था.
फिल्म से जुड़े सूत्र बताते हैं, 'फिल्म में मोना को गिप्पी की मम्मी के रोल के लिए चुना गया था. सारा पेपरवर्क भी कर लिया गया था. लेकिन पूरी यूनिट के शूटिंग के लिए शिमला जाने से एक हफ्ते पहले ही मोना ने रोल करने से मना कर दिया.'
कहा जाता है कि मोना अपने करियर के इस दौर में मां का रोल नहीं करना चाहती थी. लेकिन सच तो यह भी है कि वे 'क्या हुआ तेरा वादा' में भी बच्चों की मम्मी के किरदार में हैं. सूत्र बताते हैं, 'हमारे लिए इन हालात से निकलना जरूरी था. फिल्म निर्माताओं ने दिव्या दत्ता से बात की और उन्होंने हां कर दी. करण इससे बेहद खुश हुए.'
इस बारे में फिल्म की डायरेक्टर सोनम नायर से पूछने पर वे बताती हैं, 'हां, ऐसा ही हुआ था. मोना ने कहा था कि वे फिल्म करेंगी, लेकिन बाद में उन्होंने अपना फैसला बदल डाला. दिव्या हमेशा से हमारी पसंद रही हैं, इसलिए वे फिल्म में आ गईं.'