scorecardresearch
 

दिव्या दत्ता का खुलासा, 'फाइनल होकर भी आख‍िरी वक्त फिल्मों से निकाला गया'

दिव्या दत्ता बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं. वे पर्दे पर जब भी आईं अपनी एक्ट‍िंग से हर बार लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहीं. जल्द ही वे स्वरा भास्कर के साथ फिल्म शीर कोरमा में नजर आएंगी.

Advertisement
X
दिव्या दत्ता
दिव्या दत्ता

Advertisement

इन दिनों बॉलीवुड में नेपोट‍िज्म और स्टार किड्स को लेकर चल रही बहस ने कई मुद्दों को उजागर कर दिया है. कई सेलेब्स प्रोजेक्ट्स से निकाले जाने का खुलासा कर रहे हैं. दिव्या दत्ता ने भी हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्मों से निकाले जाने को लेकर खुलासा किया.

टाइम्स ऑफ इंड‍िया को दिए इंटरव्यू में दिव्या दत्ता ने कहा- 'ये बहुत बड़ा नुकसान सा महसूस होता है. आना और फिर रिजेक्ट होना या फिर फोन पर ये सुनना क‍ि किसी और को ले ल‍िया गया है. मुझे कई फिल्मों से लास्ट म‍िनट पर न‍िकाल जा चुका है और वह सच में बहुत दुखी कर देने वाला होता है, आप बेबस महसूस करने लगते हैं क्योंकि आपको पता होता है क‍ि आप वो रोल क‍ितनी अच्छी तरह से निभा सकते थे. पर मैंने जो देखा वो ये क‍ि मेरा पर‍िवार बहुत मजबूत है. मेरी मां मुझसे पूछती थी क‍ि मैं क्यों उदास हूं. मैं कहती क‍ि मां मुझे फिल्म से निकाल दिया गया है. पता नहीं क्यों. इसपर मेरी मां कहती थी क्या उससे तुम्हारी जिंदगी रुक जाएगी. जिंदगी कभी नहीं रुकती और कल एक नया सवेरा होगा'.

Advertisement

उन्होंने आगे अपनी पॉजिट‍िविटी का जिक्र करते हुए कहा- 'बल्क‍ि ऐसा हुआ है क‍ि मुझे जिन्होंने काम से निकाला मैंने उनके साथ कुछ सालों बाद दोबारा काम किया वो भी बेहतर रोल्स के साथ. दो तरह की च्वॉइस होती है, आप सारे रिजेक्शंस के साथ हौसला तोड़ देते हैं और प्रभाव‍ित होते हैं. चाहे वो एक्टर्स, टेक्नीश‍ियंस, राइटर्स या जो कोई भी हो, हम संवेदनशील हैं और अस्वीकृति आपको चोट पहुंचा सकती है.'

तुलसी कुमार पर दर्शन रावल का गाना चुराने का आरोप, टी-सीरीज भी ट्रोल

मेरे पास जो था मैंने उसमें बेस्ट ढूंढा: दिव्या दत्ता

'पर फिर भी आपको सोचना है? लोगों को आपके सिर पर चढ़कर बोलने दीज‍िए, उन्हें कहने दीज‍िए या फिर आप कह सकते हैं कि मेरे हाथ में कुछ भी नहीं है. क्या मेरे पास बटर चिकन है या दाल है? ये आपकी जिंदगी है और इसल‍िए जो भी पर‍िस्थ‍ित‍ि आती है आपको उसमें रास्ता बनाना होगा, इसके अलावा और कोई रास्ता नहीं है. इसल‍िए मुझे लगता है क‍ि मैं इन रिजेक्शंस को पीछे छोड़कर और जो मेरे पास था उसमें बेस्ट पाना चाहती थी.'

सुशांत केस: करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के CEO अपूर्व मेहता से पूछताछ

बता दें दिव्या दत्ता बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं. वे पर्दे पर जब भी आईं अपनी एक्ट‍िंग से हर बार लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहीं. जल्द ही वे स्वरा भास्कर के साथ फिल्म 'शीर कोरमा' में नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement