फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' के बाद अब एक बार फिर फिल्म 'शीर-कोरमा' में लेस्बियन प्रेम को दिखाया जाएगा. जहां एक लड़की... में सोनम कपूर ने लेस्बियन का किरदार निभाया था वहीं शीर-कोरमा में स्वरा भास्कर और दिव्या दत्ता भी एक दूसरे की प्रेमिका का किरदार निभाएंगी. फिल्म का निर्देशन फराज आरिफ अंसारी ने किया है. फिल्म में स्वरा और दिव्या के अलावा वरिष्ठ अभिनेत्री सुरेखा सिकरी भी अहम भूमिका में नजर आएंगी.
फिल्म शीर-कोरमा एक ऐसी महिला की कहानी है जिसमें वो अपने परिवार से संबंध, पहचान और स्वीकृति की भावना की खोज कर रही है. कास्ट और फिल्म के बारे में बात करते हुए फराज ने बताया कि '''दिव्या और स्वरा इंडस्ट्री के दो प्रतिष्ठित नाम हैं और LGBTQIA और इस समुदाय के मजबूत सहयोगी भी हैं. उन्हें इस किरदार के लिए चुनना मेरे लिए आसान फैसला था. दरअसल, जब मैंने फिल्म लिखना शुरू किया तो मेरे दिमाग में दिव्या पहले से ही अपना किरदार निभाते दिख रही थीं."
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A penny for my thoughts! 🤣🤣🤣 Trench: @burberry Scarf: @andraabkashmir Click: @ektaamalik
हालांकि बहुत से ऐसे एक्टर्स हैं जिन्हें LGBTQIA और इसके नायक बनने को कभी तैयार नहीं होंगे. एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने बताया कि ''मैंने पहले भी फराज के साथ काम किया है और मुझे पता है कि वे क्या ऑफर कर रहे हैं. मेरे लिए यह सिर्फ फिल्म नहीं है. यह एक महिला का उसके परिवार और उसकी पार्टनर के साथ के रिश्तों की कहानी है, जो कि हमारे समाज में मौजूद सभी धारणाओं के बारे में बात करने की जरूरत है."
दिव्या ने कहा, "मैंने खुद को एक एक्टर के तौर पर चैलेंज देने के लिए इस किरदार के लिए हामी भरी और अपने ही दूसरे साइड को भी जानना था. मेरे साथ स्वरा और सुरेखा जी जैसे को-एक्टर्स हैं जो कि कमाल की हैं. मुझे हमेशा से उनके साथ स्क्रीन शेयर करने की इच्छा थी. यह फिल्म उन महिलाओं के लिए खास होगा जो इसमें शामिल हैं और समाज में बैलेंस लाने की कोशिश कर रही हैं."
बता दें कि एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा फिल्म के अलावा दोस्ताना, मार्गरिटा विद अ स्ट्रॉ, फायर, फैशन, अलीगढ़ जैसी फिल्मों में भी एलजीबीटी समुदाय के बारे में दिखाया जा चुका है.