म्यूजिक इंडस्ट्री में किए जाने वाले भेदभाव और धांधली को लेकर सोनू निगम और दिव्या खोसला कुमार की बहस खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. इस क्रम में कभी दिव्या खोसला एक वीडियो अपलोड कर देती हैं और कभी सोनू निगम जवाबी हमला कर देते हैं. हालांकि ये बात साफ है कि इसमें दिव्या खोसला ही सबसे ज्यादा ट्रोल हो रही हैं. हाल ही में उन्होंने एक फोटो पोस्ट करके अपने हेटर्स को जवाब दिया.
दिव्या खोसला कुमार ने अपने कुक शेरु के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें शेरु उनके लिए दही जलेबी लेकर आए हुए हैं. दिव्या ने अपने हाथ में जलेबी लेकर तस्वीर खिंचवाई है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "मेरे वर्ल्ड फेमस कुक के साथ एक तस्वीर, शेरु जी के हाथों की मिठाई खाओ और गुस्सा थूक दो डियर हेटर्स. वरना शेरु जी के श्राप से आपकी नाक फूल जाएगी."
View this post on Instagram
View this post on Instagram
क्योंकि दिव्या खोसला कुमार ने इंस्टाग्राम पर कमेंट्स का सेक्शन डिसेबल कर रखा है इसलिए फैन्स का रिएक्शन तो इस पर नहीं दिख रहा है, लेकिन दो दिन के भीतर इस तस्वीर को तकरीबन डेढ़ लाख लोगों ने लाइक किया है. यानि 2 दिन के बाद भी फोटो पर लाइक्स बहुत ज्यादा नहीं हैं.
धोनी बायोपिक करना चाहते थे अक्षय, इस वजह से डायरेक्टर ने नहीं किया कास्ट
जब बैरिकेड्स कूदकर 'चक दे' एक्ट्रेस से मिले कार्तिक, SRK के लिए दिया मैसेज
इसलिए हुईं ट्रोल
बता दें कि दिव्या खोसला कुमार ने जब पहली बार अपने वीडियो में अपने कुक को शामिल किया था तभी से उन्हें इंस्टाग्राम पर काफी ट्रोल किया जाता रहा है. सोनू निगम को दिए जवाब में अपने कुक को शामिल किए जाने पर लोगों ने दिव्या खोसला को काफी ट्रोल किया था और उनसे ये सवाल पूछे थे कि उन्होंने आखिर अपने कुक को इसमें क्यों शामिल किया.