scorecardresearch
 

दिव्या खोसला का ट्रोल्स को जवाब- गुस्सा थूक दो, वरना नाक फूल जाएगी

दिव्या खोसला कुमार ने अपने कुक शेरु के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें शेरु उनके लिए दही जलेबी लेकर आए हुए हैं. दिव्या ने अपने हाथ में जलेबी लेकर तस्वीर खिंचवाई है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- मेरे वर्ल्ड फेमस कुक के साथ एक तस्वीर.

Advertisement
X
दिव्या खोसला कुमार
दिव्या खोसला कुमार

Advertisement

म्यूजिक इंडस्ट्री में किए जाने वाले भेदभाव और धांधली को लेकर सोनू निगम और दिव्या खोसला कुमार की बहस खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. इस क्रम में कभी दिव्या खोसला एक वीडियो अपलोड कर देती हैं और कभी सोनू निगम जवाबी हमला कर देते हैं. हालांकि ये बात साफ है कि इसमें दिव्या खोसला ही सबसे ज्यादा ट्रोल हो रही हैं. हाल ही में उन्होंने एक फोटो पोस्ट करके अपने हेटर्स को जवाब दिया.

दिव्या खोसला कुमार ने अपने कुक शेरु के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें शेरु उनके लिए दही जलेबी लेकर आए हुए हैं. दिव्या ने अपने हाथ में जलेबी लेकर तस्वीर खिंचवाई है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "मेरे वर्ल्ड फेमस कुक के साथ एक तस्वीर, शेरु जी के हाथों की मिठाई खाओ और गुस्सा थूक दो डियर हेटर्स. वरना शेरु जी के श्राप से आपकी नाक फूल जाएगी."

Advertisement

View this post on Instagram

A picture wth my World Famous Cook 👨‍🍳 🤣 Sheru ji ke haaton ki mithai khao aur gussa thuk do Dear Haters 🤗 varna Sheru ji ke shrap se aapki naak phool jayegi 🤥 😂

A post shared by Divyakhoslakumar (@divyakhoslakumar) on

View this post on Instagram

A post shared by Divyakhoslakumar (@divyakhoslakumar) on

क्योंकि दिव्या खोसला कुमार ने इंस्टाग्राम पर कमेंट्स का सेक्शन डिसेबल कर रखा है इसलिए फैन्स का रिएक्शन तो इस पर नहीं दिख रहा है, लेकिन दो दिन के भीतर इस तस्वीर को तकरीबन डेढ़ लाख लोगों ने लाइक किया है. यानि 2 दिन के बाद भी फोटो पर लाइक्स बहुत ज्यादा नहीं हैं.

धोनी बायोपिक करना चाहते थे अक्षय, इस वजह से डायरेक्टर ने नहीं किया कास्ट

जब बैरिकेड्स कूदकर 'चक दे' एक्ट्रेस से मिले कार्तिक, SRK के लिए दिया मैसेज

इसलिए हुईं ट्रोल

बता दें कि दिव्या खोसला कुमार ने जब पहली बार अपने वीडियो में अपने कुक को शामिल किया था तभी से उन्हें इंस्टाग्राम पर काफी ट्रोल किया जाता रहा है. सोनू निगम को दिए जवाब में अपने कुक को शामिल किए जाने पर लोगों ने दिव्या खोसला को काफी ट्रोल किया था और उनसे ये सवाल पूछे थे कि उन्होंने आखिर अपने कुक को इसमें क्यों शामिल किया.

Advertisement

Advertisement
Advertisement