scorecardresearch
 

बचपन से अबतक, कितनी बदलीं दिव्या खोसला कुमार? शेयर की Then and Now फोटो

दिव्या खोसला कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की हैं. इस फोटो में दो लम्हें हैं. बाएं साइड में दिव्या के बचपन की फोटो है तो दाएं साइड में उनके बड़े होने के बाद की है.

Advertisement
X
दिव्या खोसला कुमार
दिव्या खोसला कुमार

एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस से काफी जुड़ी रहती हैं. लॉकडाउन के बीच फिल्मी हस्तियां पुराने दिनों को याद करने के लिए फोटोज और पोस्ट का सहारा ले रही हैं. दिव्या ने भी अपनी एक देन एंड नाउ फोटो पोस्ट करते हुए कहा कि इसमें अंतर खोजिए. 

बचपन से अबतक, कितनी बदलीं दिव्या?
दिव्या खोसला कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की हैं. इस फोटो में दो लम्हें हैं. बाएं साइड में दिव्या के बचपन की फोटो है तो दाएं साइड में उनके बड़े होने के बाद की है. दिव्या ने कैप्शन में लिखा है- अंतर ढूंढो. इसके साथ ही उन्होंने बचपन से अब तक, मिनी मी और ग्रोनअप जैसे हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है. 

दिव्या खोसला ने जो बचपन की फोटो डाली है वो ब्लैक एंड व्हाइट है. हालांकि, पोज दोनों फोटो में सेम है, जिसमें दिव्या अपना लहंगा पकड़े हुए हैं. 

अनुभव सिन्हा बोले- स्मोकिंग ना करें, छोड़ना बड़ा मुश्किल होता है

तनुश्री दत्ता बोलीं- पहले कोरोना अब टिड्डियां, 2020 में और क्या देखना बाकी?
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

घर पे 🌸🌸🌸 #stayhome #stayhealthy #stayhappy😊

A post shared by Divyakhoslakumar (@divyakhoslakumar) on

Advertisement

दिव्या खोसला कुमार ने जो बचपन की फोटो डाली है उसमें वे एक दुल्हन की तरह सजी नजर आ रही हैं. वहीं, हाल की फोटो में उन्होंने येलो ड्रेस पहन रखी है. बॉर्डर लहंगे के ऊपर उन्होंने चोली पहनी हुई है. दोनों फोटो में फेशियल एक्सप्रेशन करीब-करीब सेम है. 

बता दें कि दिव्या खोसला का कुछ समय पहले ही एक गाने पर वीडियो रिलीज हुआ था जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. करियर की शुरुआत में मॉडलिंग और एक्टिंग के बाद दिव्या अब फिल्म डायरेक्शन और प्रोडक्शन की लाइन में हैं. भूषण कुमार से शादी के बाद वे टी सीरीज के प्रोडक्शन का भी हिस्सा हैं. 
 

Advertisement
Advertisement