ये हैं मोहब्बतें से घर-घर में ईशी मां के नाम से महशूर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी दहिया के एक्स-बॉयफ्रेंड शरद मल्होत्रा के घर जल्द ही शहनाई बजने वाली है. दिव्यांका की शादी के तीन साल बाद, शरद भी अब शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ कुछ ही दिनों बाद यानी 20 अप्रैल को रिप्की भाटिया के साथ शरद मल्होत्रा की शादी होगी.
साल 2006 में जीटीवी पर प्रसारित होने वाले सीरियल 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' से टेलीविजन की दुनिया में कदम रखने वाली दिव्यांका त्रिपाठी और उनके एक्स-बॉयफ्रेंड शरद मल्होत्रा आखिर अपनी निजी जिंदगियों में रम ही गए हैं. सात साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2013 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था. दिव्यांका त्रिपाठी और शरद मल्होत्रा के ब्रेकअप के बाद दोनों ने कई बार एक-दूसरे के बारे में खुलकर बोला.
खास बात ये है कि दोनों ने एक-दूसरे की कभी बुराई नहीं की.
View this post on Instagram
They say ur lucky .......I say, I'm lucky ❤@ripci.bhatia🤗 #ripsha #ganpatibappamorya #nowandforever
अलग होने के बाद शरद़ मल्होत्रा, एक्ट्रेस पूजा बिष्ट को डेट करने लगे. जबकि साल 2016 में दिव्यांका त्रिपाठी ने ये हैं मोहब्बतें के को-स्टार विवेक दहिया संग सात फेरे ले लिए. खैर, लव-अफेयर्स के बाद अब दिव्यांका के एक्स शरद ने जिंदगी में स्टेबिलिटी का फैसला ले लिया है.
सोशल मीडिया पर शरद के वेडिंग कार्ड्स फैंस के बीच जबरदस्त चर्चा में हैं. शरद मल्होत्रा और रिप्की भाटिया का पेस्टल ग्रीन वेडिंग कार्ड बेहद आकर्षक है. इंटरनेट पर उनकी वेडिंग कार्ड पर शादी की तारीख और वेन्यू भी दिया गया है. पर इसका मतलब ये नहीं कि आप बिन बुलाए शादी में पहुंच जांए. वैसे इस खबर से को लेकर शरद की पूर्व गर्लफ्रेंड दिव्यांका त्रिपाठी को भी खुशी हुई होगी, मगर उनके फैंस का दिल जरूर टूटा होगा.