मशहूर टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने हाल ही में अपने पति विवेक दाहिया के साथ जेट एयरवेज की फ्लाइट से कोलकाता से मुंबई की यात्रा की. इस दौरान उनके साथ कुछ ऐसा हो गया कि उन्होंने एयरलाइन को लापरवाह बताते हुए जमकर लताड़ा.
दिव्यांका की मौत की खबर वायरल, एक्ट्रेस को सामने आकर देनी पड़ी सफाई
दरअसल, हुआ यह कि दिव्यांका ने कोलकाता में अपना लगेज मुंबई के लिए बुक कराया था. लेकिन जब वे मुंबई पहुंचीं तो पता चला कि उनका लगेज कोलकाता ही छूट गया है. एयरलाइन की इस लापरवाही पर दिव्यांका बेहद नाराज हुईं. उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट कर जेट एयरवेज पर अपना गुस्सा उतारा. दिव्यांका ने लिखा, 'ये लापरवाही की हद है. आपने हमारा लगेज कोलकाता ही छोड़ दिया और हमें जानकारी देने या हमसे माफी मांगने की जहमत भी नहीं उठाई. अगले ट्वीट में दिव्यांका ने लिखा, 'हम मूर्खों की तरह एयरपोर्ट पर आधा घंटे तक इंतजार करते रहे. पैसेंजर के टाइम की कोई कीमत नहीं है. दिव्यांका के कई ट्वीट करने के बाद जेट एयरवेज ने जवाब दिया कि 'हमने अपनी टीम को जानकारी दे दी है, वे जल्द ही आपसे संपर्क करेंगे'. दिव्यांका ने आगे लिखा कि यात्रा करने के बाद भी हमारी लाइफ की कोई अहमियत है. समय का ख्याल रखें.
@JetAirways heights of irresponsibility! You guys left our luggage at Kolkata airport. Didn't bother to inform or apologize.
— Divyanka T Dahiya (@Divyanka_T) October 1, 2017
We got to know only after WE approached them after waiting for half hour like fools. No respect for passengers' time @JetAirways.
— Divyanka T Dahiya (@Divyanka_T) October 1, 2017
Hi Divyanka, We've shared this with our team and they will get in touch with you soon.
— Jet Airways (@jetairways) October 1, 2017
I wish this was done irrespective of passenger's social status. Must respect time. We all have a life far more important post deboarding. https://t.co/8Cz2hMzVwZ
— Divyanka T Dahiya (@Divyanka_T) October 1, 2017
दिव्यांका ने की PM मोदी से अपील, रेपिस्ट नाम के कचरे से दिलाइए निजात
दिव्यांका अपने पति विवेक दाहिया के साथ कोलकाता के कालीघाट मंदिर के दर्शन करने गई थीं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर भी शेयर की. जिसके साथ उन्होंने लिखा, खुशनसीब हैं हमने इतनी शांति के साथ कालीघाट मंदिर के दर्शन किए. शुक्रिया.