'ये है मोहब्बतें' फेम एक्टर एली गोनी को डांस रियलिटी शो नच बलिए-9 के लिए अप्रोच किया गया है. एली के साथ उनकी एक्स गर्लफ्रेंड नताशा स्टेनकोविक को भी मेकर्स ने शो के लिए ऑफर दिया है. खबरें हैं कि एक्स कपल की मेकर्स से बातचीत जारी है. दोनों जल्द ही डांस शो में साथ में हिस्सा लेने पर फैसला लेंगे.
नच बलिए 9 में पार्टिसिपेट करने पर एली गोनी ने कोई कमेंट नहीं किया है. लेकिन नताशा ने बॉम्बे टाइम्स से एक इंटरव्यू में कहा- ''हां मुझे शो के लिए अप्रोच किया गया है. लेकिन अभी तक कुछ भी कंफर्म नहीं हुआ है. पहले मुझे अपनी डेट्स को देखना होगा. इसके बाद ही मैं डांस रियलिटी शा का हिस्सा बनने पर फैसला लूंगी.''
View this post on Instagram
Life is way too short for bad vibes... 🍂 #BeYoutiful #Alybaba
Advertisement
एली और नताशा की मुलाकात एक्टर की भाभी ने कराई थी. इसके बाद जल्द ही वे एक दूसरे को डेट करने लगे थे. दोनों की दोस्ती बहुत जल्द प्यार में बदल गई थी. कपल के रोमांस पर नताशा के एक फैसले ने ब्रेक लगा दिया था. वो था नताशा का बिग बॉस 8 में पार्टिसिपेट करना. बिग बॉस से बाहर निकलने के बाद दोनों ने आपस में बात कर मुद्दों को सुलझाने को कोशिश भी की थी.
View this post on Instagram
Sunday is for cheese cake 🍰 #happyorthodoxeaster 📸 credit @sanja_s24 🐰
लेकिन दोनों फिर साथ नहीं आ पाए. कुछ ही हफ्तों बाद नताशा और एली एक-दूसरे से अलग हो गए. ब्रेकअप के बाद एली का नाम ये है मोहब्बते में उनकी को-स्टार रहीं कृष्णा मुखर्जी संग नाम जुड़ा. लेकिन अफयेर की खबरों को कृष्णा मुखर्जी ने गलत बताया था. एली गोनी का नाम जैसमीन भसीन के साथ भी जुड़ चुका है.
एली गोनी को सीरियल ये है मोहब्बतें से पॉपुलैरिटी मिली. शो में एली गोनी ने रोमी भल्ला का किरदार निभाया था. वहीं नताशा ने कई फिल्मों में आइटम सॉन्ग किए हैं. वे म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आती हैं.