दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया टीवी इंडस्ट्री के मोस्ट फेमस कपल में से एक हैं. दोनों की बॉन्डिंग फैंस के बीच चर्चा में रहती है. दोनों एक-दूसरे का पूरा ख्याल रखते हैं. 8 जुलाई को दिव्यांका और विवेक की मैरिज एनिवर्सरी है. इस खास मौके पर दिव्यांका ने एक स्पेशल पोस्ट शेयर की है. उन्होंने एक फोटो शेयर की है जिसमें लवबर्ड्स बने हुए हैं.
इस फोटो को शेयर करते हुए दिव्यांका ने लिखा- Small big things one does to express love.#DivekAnniversary #8July #AllWeCanDoInCorona#Doodling on board this time 😉. इस पर विवेक दहिया ने रिप्लाई भी किया है. उन्होंने दिव्यांका का शुक्रियाअदा किया है.
दिव्यांका और विवेक फैंस के बीच चर्चित कपल्स में से एक हैं. दोनों एक-दूसरे को स्पेशल फील कराने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं. कभी दिव्यांका विवेक के लिए कुछ स्पेशल बनाती हैं तो कभी विवेक दिव्यांका के लिए. कुछ समय पहले दिव्यांका ने पति विवेक के लिए मीठा बनाया था. विवेक को काफी पसंद आया था.
View this post on Instagram
मुंबई में बिना प्रिस्क्रिप्शन कोरोना टेस्ट की मंजूरी से खुश अनिल कपूर, बताया बेहतरीन कदम
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री फिर से पकड़ेगी रफ्तार, सरकार जल्द करेगी बड़े ऐलान
दिव्यांका और विवेक की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों को एकता कपूर के टीवी शो ये है मोहब्बतें के सेट पर प्यार हुआ. फिर दोनों ने डेट करना शुरू किया और कुछ समय बाद शादी कर ली.
शो ये है मोहब्बतें में दिव्यांका इशिता भल्ला के किरदार में थीं. वहीं विवेक एक पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में थे. शो को बहुत पसंद किया गया था. अब शो बंद हो गया है.
डिजिटल स्पेस पर दिव्यांका ने रखा कदम
वर्क फ्रंट पर दिव्यांका डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी नजर आईं. वो राजीव खंडेलवाल संग ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज कोल्ड लस्सी चिकन मसाला में दिखी थीं. इस सीरीज को अच्छा रिस्पॉन्स मिला. वहीं विवेक शो कयामत की रात में लीड रोल में नजर आए.