एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. एक्ट्रेस अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही जिंदगियों को लेकर चर्चा में रहती हैं. वो सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम पर अपनी लाइफ से जुड़ी चीजें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. अब एक्ट्रेस ने एक खूबसूरत की फोटो शेयर की है. इस फोटो में दिव्यांका बेहद गॉर्जियस दिख रही हैं.
चर्चा में दिव्यांका त्रिपाठी की फोटो
फोटो शेयर करते हुए दिव्यांका ने लिखा- Shot by Mr#BnW vivekdahiya. फोटो में दिव्यांका ब्लैक कलर के आउट फिट में दिखीं. सोशल मीडिया पर दिव्यांका की इस तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है. मालूम हो कि दिव्यांका और विवेक फैंस के बीच चर्चित कपल्स में से एक हैं. दोनों एक-दूसरे को स्पेशल फील कराने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं. दोनों की बॉन्डिंग शानदार है.
View this post on Instagram
20 दिनों तक बच्चे से दूर रहकर परिधि शर्मा ने की शूटिंग, साझा किए अनुभव
सुशांत को पर्दे पर देख इमोशनल हुए सेलेब्स, दिल बेचारा को बताया शानदार
वर्क फ्रंट पर दिव्यांका ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कदम रख दिया है. वो राजीव खंडेलवाल संग ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज कोल्ड लस्सी चिकन मसाला में दिखी थीं. इस सीरीज को अच्छा रिस्पॉन्स मिला. वेब सीरीज में दिव्यांका का किरदार दमदार था.
दिव्यांका ने कई हिट शोज में काम किया है. पिछली बार वो टीवी पर एकता कपूर के शो ये है मोहब्बतें में इशिता भल्ला के किरदार में थीं. इस शो में वो करण पटेल के अपोजिट रोल में थीं. शो से दिव्यांका को इशीमां के रूप में पहचान मिली. वहीं विवेक इस शो में एक पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में थे. अब शो बंद हो गया है.
वहीं विवेक की बात करें तो वो शो कयामत की रात में लीड रोल में नजर आए. यह शो भी अब बंद हो चुका है.