एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी को खाना बनाना इतना पसंद तो नहीं है, लेकिन कभी-कभार पति को इंप्रेस करने के लिए बना ही लेती हैं. अब एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खाने की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज देखकर साफ है कि एक्ट्रेस क्वारनटीन को काफी अच्छे से एन्जॉय कर रही हैं और आने वाले 21 दिन की पूरी प्लानिंग उन्होंने कर ली है.
शाही दावत के मजे ले रहीं दिव्यांका
एक्ट्रेस घर पर शाही दावत का मजा ले रही हैं. उन्होंने कश्मीरी पुलाव और पनीर टिक्का की फोटोज शेयर की हैं. एक फोटो में उन्होंने लिखा- Homemade #PaneerTikka anyone? पति को बहुत पसंद आया और आएगा क्यों नहीं. अब 21 दिन तक घर पर ही जो रहना है. 21 days!😜💪. खैर, पनीर टिक्का और कश्मीरी पुलाव एक्ट्रेस ने बनाया है या फिर किसी और ने ये तो उन्होंने कहीं मेंशन नहीं किया है. लेकिन फोटोज देखकर ये तो साफ है कि वो अपने फ्री समय को सही जगह लगा रही हैं.
View this post on Instagram
Homemade #PaneerTikka anyone? Pati loved it...and why won't he...he has to be home next 21 days!😜💪
View this post on Instagram
Aaj ka khaas... #KashmiriPulao for two... And it tasted good😀👍
लॉकडाउन को बिग बॉस कंटेस्टेंट का समर्थन, बोले- भीड़ में जाने से बचें
कोरोना के बीच ऋतिक रोशन ने फैंस को वीडियो के जरिए किया आगाह, की ये बड़ी अपील
कब हुई थी दिव्यांका और विवेक की शादी?
बता दें कि दिव्यांका और विवेक ने 8 जुलाई 2016 को भोपाल में ग्रैंड वेडिंग की थी. कपल की शादी की तस्वीरों ने इंटरनेट पर धूम मचाई थी. तब से अब तक दोनों खुशी-खुशी अपनी लाइफ जी रहे हैं. दोनों काफी रोमांटिक हैं. छोटी-छोटी चीजों से प्यार का इजहार करते हैं. वैलेंटाइन्स के मौके पर दिव्यांका को अपने पति से एक सरप्राइज गिफ्ट मिला था, जिसकी उन्हें उम्मीद भी न थी. सोशल मीडिया पर दिव्यांका ने इसकी जानकारी दी थी.