scorecardresearch
 

कोरोना वायरस के डर से घर में दिव्यांका त्रिपाठी, बताया किस तरह कर रहीं टाइम पास

कोरोना वायरस के कारण टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी घर में हैं. वे हसबेंड विवेक दहिया के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं.

Advertisement
X
दिव्यांका त्रिपाठी
दिव्यांका त्रिपाठी

Advertisement

कोरोना वायरस का असर सिर्फ आम नागरिकों पर ही नहीं पड़ रहा है बल्कि बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स पर भी पड़ रहा है. तमाम फिल्मों की शूटिंग बंद कर दी गई है. सभी स्टार्स घर में कैद हैं और सफाई का पूरा ध्यान रख रहे हैं. इस लिस्ट में पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी का नाम भी शामिल है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि वे किस तरह से समय बिता रही हैं.

दिव्यांका त्रिपाठी ने पिंकविला को दिए गए इंटरव्यू में कहा- ''जब हम होली पर भोपाल गए थे तो कोरोना को लेकर इतनी बुरी हालत नहीं थी. शायद मध्यप्रदेश में अब तक कोरोना वायरस को लेकर कोई भी केस सामने नहीं आया है. लोग वहां पर सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. मगर मुंबई में हालात ठीक नहीं हैं. विवेक और मैं घर के अंदर हैं और बाहर जाना एवॉइड कर रहे हैं. अधिकतर सामान ऑनलाइन मंगा रहे हैं.''

Advertisement

कनिका कपूर को अस्पताल में कैसे रखा गया है? सिंगर ने बताया

क्या बिना चेकअप एयरपोर्ट से भाग निकली थी कनिका? सिंगर ने दिया जवाब

''पिछले दो-तीन दिनों से हम दोनों घर पर ही हैं और बाहर सिर्फ दो बार ही निकले हैं. साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. यहां तक कि घर में बाहर से जो सामान आ रहे हैं उनका पूरा ध्यान रखा जा रहा है. घर में हमनें सैनेटाइजर्स रखे हैं और इस बात का पूरा ध्यान रख रहे हैं कि कोई भी आए उन्हें इसे यूज करने को दिया जाए. हम सभी कोरोना वायरस को लेकर काफी ज्यादा सचेत हैं और इस बात का पूरा ध्यान रख रहे हैं कि ये आगे ना फैले. यहां जरूरत है कि हम इस बात का भी ध्यान रखें कि लोगों के बीच खौफ की स्थिति पैदा ना हो.''

View this post on Instagram

Oh I LOUUU doing this to him!🤣 He didn't know what was coming. 😜 #BecharaPati #WifeKnowsTheTriggerPoints #AnnoyingSound #SoundTrigger

A post shared by Divyanka Tripathi Dahiya (@divyankatripathidahiya) on

टाइमपास के लिए पढ़ रहीं किताबें

एक्ट्रेस ने कहा कि वे और उनके हसबेंड घर पर वीडियोज बना रहे हैं. इसके अलावा टाइम पास करने के लिए मूवी देख रहे हैं, किताबें पढ़ रहे हैं. इसके अलावा बेसिक फिटनेस का भी ख्याल दोनों रख रहे हैं. बता दें कि कोरोना वायरस का प्रकोप देशभर में तेजी से फैल रहा है. अब तक भारत में 200 से ज्यादा लोग इस बीमारी के चपेट में आ गए हैं.

Advertisement
Advertisement