दिवाली के त्योहार की धूम बॉलीवुड में भी देखने को मिल रही है. ये त्योहार कुछ सितारों के लिए बहुत स्पेशल है. शादी के बाद सोनम कपूर, नेहा धूपिया और अंगद बेदी के लिए ये पहली दिवाली है. दिवाली के बाद ग्लैमर इंडस्ट्री में तीन शादियों का जश्न है. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह, प्रियंका और निक जोनस शादी करने जा रहे हैं. कॉमेडी किंग कपिल शर्मा भी दिवाली के बाद गर्लफ्रेंड गिन्नी संग शादी कर लेंगे. तीनों कपल के लिए ये दिवाली बहुत स्पेशल है.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह दिवाली के एक हफ्ते बाद शादी करेंगे. प्रियंका चोपड़ा शादी से पहले बैचलर पार्टी एन्जॉय कर रही हैं.
कॉमेडी किंग को सलमान का दिवाली गिफ्ट, 'कपिल शर्मा शो' करेंगे प्रोड्यूस!
कपिल ने कहा खास है दिवाली
कपिल शर्मा को दिवाली का त्योहार बेहद पसंद है. दरअसल, यही वक्त होता है जब वो अपने व्यस्त शेड्यूल से छुट्टी लेकर परिवार के साथ कुछ वक्त बिताते हैं. कपिल अगले महीने 12 दिसंबर को शादी करने जा रहे हैं. ऐसे में ये त्योहार उनके लिए बहुत खास बन गया है. इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कपिल ने कहा,मेरे लिए दिवाली का हर तोहार स्पेशल होता है. यह ऐसा वक्त होता है जब मैं अपने परिवार और करीबियों के बीच रहता हूं. इस बार यह और भी स्पेशल है. क्योंकि गिन्नी भी अमृतसर में जश्न का हिस्सा होंगी.
It was a memorable night paji.. happy to see our jawans laughing n enjoying the event with us .. thank u so much.. Wish u n ur family a very happy Diwali 🙏 https://t.co/mDewIUKlqD
— KAPIL (@KapilSharmaK9) November 7, 2018
T 2987 - प्रातहकाल , दीपावली की अनेक अनेक शुभकामनाएँ 🙏🙏
greetings for a happy prosperous and successful diwali .. pic.twitter.com/rMN2PUAj12
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 6, 2018
Happy Diwali to all of you! Love and light for life.....stay as positive as you can this year ....please wish your families from Mom, Roohi, Yash and me!!❤️❤️❤️ pic.twitter.com/Bm2NTYfgRP
— Karan Johar (@karanjohar) November 7, 2018
कपिल शर्मा ने कन्फर्म की शादी की डेट, बताया- कहां लेंगे सात फेरे?
कपिल शर्मा ने प्रशंसकों को दिवाली की शुभकामनाएं दी. जश्न के दौरान यह हिदायत भी दिया कि शोर (पटाखों का) कम से कम करें ताकि जानवरों को परेशानी न हो.
कपिल के अलावा दूसरे सितारों ने भी अपने प्रशंसकों को दिवाली की शुभाकामनाएं दीं. आलिया भट्ट ने कहा, "हैप्पी दिवाली, कृपया पटाखे न जलाएं, इससे कुत्तों को दिक्कत होती है, सुरक्षित रहे."
राधिका आप्टे ने कहा, "सभी को दीपावली की शुभकामनाएं. थोड़ा वक्त अपने परिवार और दोस्तों के साथ बिताएं. प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाएं. आतिशबाजी नहीं करें." जैकलिन फर्नाडीस, "सभी को दिवाली की बधाई, इसे सकारात्मक और अर्थपूर्ण बनाएं." जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर ने भी सभी को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए प्रदूषण रोकने के लिए पटाखे नहीं जलाने का अनुरोध किया.
जल्द ही ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में नजर आने वाली एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने कहा, "सभी को दिवाली की बधाई. पटाखे न जलाएं और अच्छे भोजन का लुत्फ उठाएं." इलियाना डिक्रूज ने कहा, "सभी को हैप्पी दिवाली, हमारे चार पैरों वाले दोस्तों के लिए शांत दिवाली मनाएं."