scorecardresearch
 

कपिल शर्मा के लिए खास है ये दिवाली, सितारों ने प्रशंसकों को यूं दी बधाई

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा भी दिवाली के बाद गर्लफ्रेंड गिन्नी संग शादी कर लेंगे. तीनों कपल के लिए ये दिवाली बहुत स्पेशल है.

Advertisement
X
कप‍िल शर्मा
कप‍िल शर्मा

Advertisement

दिवाली के त्योहार की धूम बॉलीवुड में भी देखने को मिल रही है. ये त्योहार कुछ सितारों के लिए बहुत स्पेशल है. शादी के बाद सोनम कपूर, नेहा धूपिया और अंगद बेदी के लिए ये पहली दिवाली है. दिवाली के बाद ग्लैमर इंडस्ट्री में तीन शादियों का जश्न है. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह, प्रियंका और निक जोनस शादी करने जा रहे हैं. कॉमेडी किंग कपिल शर्मा भी दिवाली के बाद गर्लफ्रेंड गिन्नी संग शादी कर लेंगे. तीनों कपल के लिए ये दिवाली बहुत स्पेशल है.

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह दिवाली के एक हफ्ते बाद शादी करेंगे. प्रियंका चोपड़ा शादी से पहले बैचलर पार्टी एन्जॉय कर रही हैं.

कॉमेडी किंग को सलमान का दिवाली गिफ्ट, 'कपिल शर्मा शो' करेंगे प्रोड्यूस!

कपिल ने कहा खास है दिवाली

कपिल शर्मा को दिवाली का त्योहार बेहद पसंद है. दरअसल, यही वक्त होता है जब वो अपने व्यस्त शेड्यूल से छुट्टी लेकर परिवार के साथ कुछ वक्त बिताते हैं. कपिल अगले महीने 12 दिसंबर को शादी करने जा रहे हैं. ऐसे में ये त्योहार उनके लिए बहुत खास बन गया है. इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कपिल ने कहा,मेरे लिए दिवाली का हर तोहार स्पेशल होता है. यह ऐसा वक्त होता है जब मैं अपने  परिवार और करीबियों के बीच रहता हूं. इस बार यह और भी स्पेशल है. क्योंकि गिन्नी भी अमृतसर में जश्न का हिस्सा होंगी.

Advertisement

कपिल शर्मा ने कन्फर्म की शादी की डेट, बताया- कहां लेंगे सात फेरे?

कपिल शर्मा ने प्रशंसकों को दिवाली की शुभकामनाएं दी. जश्न के दौरान यह हिदायत भी दिया कि शोर (पटाखों का) कम से कम करें ताकि जानवरों को परेशानी न हो.

कपिल के अलावा दूसरे सितारों ने भी अपने प्रशंसकों को दिवाली की शुभाकामनाएं दीं. आलिया भट्ट ने कहा, "हैप्पी दिवाली, कृपया पटाखे न जलाएं, इससे कुत्तों को दिक्कत होती है, सुरक्षित रहे."

राधिका आप्टे ने कहा, "सभी को दीपावली की शुभकामनाएं. थोड़ा वक्त अपने परिवार और दोस्तों के साथ बिताएं. प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाएं. आतिशबाजी नहीं करें." जैकलिन फर्नाडीस, "सभी को दिवाली की बधाई, इसे सकारात्मक और अर्थपूर्ण बनाएं." जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर ने भी सभी को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए प्रदूषण रोकने के लिए पटाखे नहीं जलाने का अनुरोध किया.

जल्द ही ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में नजर आने वाली एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने कहा, "सभी को दिवाली की बधाई. पटाखे न जलाएं और अच्छे भोजन का लुत्फ उठाएं." इलियाना डिक्रूज ने कहा, "सभी को हैप्पी दिवाली, हमारे चार पैरों वाले दोस्तों के लिए शांत दिवाली मनाएं."

Advertisement
Advertisement