कई सालों से दिवाली पर बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों के रिलीज होने की परंपरा है. इस दिन फिल्मों को रिलीज करने की मारामारी होती है. इस बार भी दिवाली के मौके पर एक-एक दिन के अंतराल पर दो बड़ी फिल्में आ रही हैं. सीक्रेट सुपरस्टार में मिस्टर परफेक्सनिस्ट यानी आमिर खान हैं तो दूसरी मल्टी स्टारर फिल्म 'गोलमाल अगेन' में अजय के साथ कई सितारे धमाल मचाने आ रहे हैं. दिवाली पर जब दो फिल्में रिलीज हो रही हैं, ये कयास भी है कि क्या ये दिवाली बॉक्स ऑफिस के पिछले पांच बड़े रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब होंगी?
सीक्रेट सुपरस्टार : 19 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. इसे स्माल बजट (40-45 करोड़) की फिल्म बताया जा रहा है. हालांकि मेकर्स ने बजट को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है. फिल्म 1100 स्क्रीन पर है. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ इसका ओपनिंग कलेक्शन करीब 4 करोड़ के आस-पास रहने की उम्मीद है. कुछ का मानना है कि पहले वीकेंड में 30-35 करोड़ रुपये तक की कमाई कर सकती है. आमिर खान और जायरा वसीम मुख्य भूमिकाओं में हैं.
'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के लिए आमिर की फीस जानकर हैरान रह जाएंगे आप
गोलमाल अगेन : रोहित शेट्टी की फिल्म दिवाली के एक दिन बाद यानी 20 अक्टूबर को रिलीज होगी. इसे 3500 स्क्रीन्स मिले हैं. अनुमान के मुताबिक इसकी ओपनिंग कलेक्शन 22 से 25 करोड़ के बीच रहने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि वीकेंड में ये कुल 75 करोड़ तक कमा सकती है. इसका बजट करीब 70 से 80 करोड़ के बीच है. फिल्म पहले ही हफ्ते में लागत वसूलने में कामयाब होगी. इसमें अजय देवगन, तब्बू, परिणिति चोपड़ा, अरशद वारसी, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, कुणाल खेमू, प्रकाश और नील नीतिन मुकेश जैसे सितारे हैं.
ये आमिर खान के चेहरे को क्या हो गया?
दिवाली के ये पांच रिकॉर्ड, क्या तोड़ पाएंगी दोनों फिल्में
#1. हाईएस्ट ओपनर : ये रिकॉर्ड शाहरुख खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' के नाम है. ये फिल्म दिवाली पर रिलीज हुई थी और इसने पहले दिन 44.97 करोड़ रुपये कमाए थे.
#2. हाईएस्ट ओपनिंग वीकेंड: ये रिकॉर्ड सलमान खान की 'प्रेम रतन धन पायो' के नाम है. फिल्म ने दिवाली वीकेंड में करीब 129.77 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
#3. हाईएस्ट ओपनिंग वीक : यह रिकॉर्ड भी सलमान की 'प्रेम रतन धन पायो' के नाम ही है. दिवाली के पहले हफ्ते करीब 172.82 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब हुई थी.
#4. हाईएस्ट दिवाली ग्रासर: ये रिकॉर्ड रितिक रोशन की फिल्म 'कृष 3' के नाम है. दिवाली ग्रासर के तौर पर फिल्म ने 244.92 करोड़ की कमाई की थी.
#5. हाईएस्ट सिंगल डे ग्रासर: शाहरुख खान की 'हैप्पी न्यू ईयर' के नाम ये रिकॉर्ड है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 44.97 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.