प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बॉलीवुड के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की थी. मुंबई के राज भवन में हुई इस मीटिंग में नामी एक्टर्स और प्रोड्यूसर्स शामिल हुए थे. इस दौरान मनोरंजन जगत के लिए GST की दरें कम और एक समान रखने की मांग की गई. पीएम नरेंद्र मोदी और एक्टर अक्षय कुमार ने मीटिंग की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की. इस डेलीगेशन मीट में कोई भी महिला नहीं दिखाई दी. जिसकी वजह ये मीटिंग चर्चा में आ गई है.
एक्ट्रेस दिया मिर्जा ने अक्षय कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. एक्ट्रेस ने इसे ऑल मैन मीटिंग करार दिया है. अक्षय के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए दिया ने पूछा- ''ये आश्चर्यजनक है. ऐसा क्या कारण था जिसकी वजह से एक भी महिला इस रूम में नहीं थीं?'' सिर्फ दिया ही नहीं, सोशल मीडिया पर यूजर्स भी महिलाओं की अनुपस्थिति पर सवाल उठा रहे हैं. ट्विटर पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है.
इससे पहले मुलाकात पर फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' की डायरेक्टर अलंकृता श्रीवास्तव ने सवाल उठाए. उन्होंने ट्वीट करते हुए डेलीगेशन में फिल्म जगत से जुड़ी महिलाओं के शामिल नहीं होने को लेकर सवाल किया.
This is wonderful! Is there a reason why there were no women in this room? @akshaykumar https://t.co/oO9teT3Gyi
— Dia Mirza (@deespeak) December 19, 2018
Had an extensive and fruitful interaction with a delegation from the film and entertainment industry.
The delegation spoke about the strides being made by the film and entertainment industry, and gave valuable inputs relating to GST for their sector. https://t.co/ulQMtxTJQj pic.twitter.com/n4Dn38EJLr
— Narendra Modi (@narendramodi) December 18, 2018
बता दें, प्रतिनिधिमंडल में अक्षय कुमार, अजय देवगन, फिल्म निर्माता करण जौहर, राकेश रोशन, सेंसर बोर्ड प्रमुख प्रसून जोशी और प्रोड्यूसर गिल्ड ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सिद्धार्थ रॉय कपूर मौजूद थे.
Would be great to have female representation in these delegations. It is 2018. https://t.co/HoxGbptgwX
— Alankrita Shrivastava (@alankrita601) December 18, 2018